‘रसना गर्ल’, तरुणी सचदेवा मात्र 14 साल की उम्र में जन्मदिन वाले दिन ही दुनिया को कह गयी थी अलविदा ,भावुक कर देगी इनकी ये बाते

इस दुनिया   में आये हर इन्सान को एक न एक दिन इस दुनिया को छोड़कर जाना ही पड़ता है और यही संसार का सबसे बड़ा और अंतिम सत्य है और जिस इन्सान की जितनी आयु   ऊपर वाले ने दी होती है वो उस आयु से एक पल भी ज्यादा जिन्दा नहीं रहता और वो अपने तय समय पर ही दुनिया को अलविदा कह जाता है और इसके पीछे की वजह कुछ भी हो सकती है  और यही वजह है की कुछ लोग तो धरती पर लम्बी आयु जीते पर वही कुछ ऐसे भी लोग होते है जो बेहद ही कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह जाते है और उनके जाने का गम हर किसी को बहुत खलता है पर इन्सान के हाँथ में कुछ होता नहीं है वो बस समय के साथ  अपनों के जाने का गम भुला देता है और जिंदगी में आगे बढ़ जाता है |

अज के इस पोस्ट में ह आपको एक ऐसे ही चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में बताने वाले है जो की बेहद ही कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गयी थी और उसकी यादे आज भी लोगो के दिलों में बसी हुई है  जी हाँ हम बात कर रहे है   बाल कलाकार तरुणी सचदेव की और ये नाम भले ही आपको ये नाम न याद हो पर  रसना का प्रचार करने वाली रसना गर्ल जरुर याद होगी जो की अपने मासूमियत भरे आवाज में बोलती  थी  “आई लव यू रसना” और उसकी क्यूटनेस हर किसी को बेहद पसंद आती  थी |

वो टीवी की बहुत  ही फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट रह चुकी है और टीवी के साथ साथ तरुणी ने बॉलीवुड म फिल्मो में भी बाल किरदार निभाया  था और अपने समय में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट हुआ करती थी |आपको बता दे तरुणी अब हमारे बीच नहीं है और ये बेहद ही कम उमे में इस दुनिया को अलविदा कह गयी थी और आज हम इनके बारे में कुछ दिलचस्प बाते आपको बताने वाले है तो आइये जानते है |बता दे तरुणी सचदेव का जन्म  14  मई 1998 को मुंबई में हुआ था और इनके पिता का नाम हरेश सचदेव है जो की एक इंडस्ट्रियलिस्ट है तो वही इनकी माँ का नाम राधा गोपीनाथ है जो की एक हाउसवाइफ  थी और तरुणी को बचपन से ही एक्टिंग का बेहद शौक था और  वे अपने स्कूल में नाटकों में हिस्सा लिया करती थी |

बता दे तरुणी ने मात्र 5 साल की उम्र में ही  बॉलीवुड में बाल कलाकार के रूप में कदम रखी और अपने ज़माने की सबसे मशहूर बाल कलाकार के रूप में पहचानी जाने लगी |बता दे बॉलीवुड में उन दिनों तरुणी सचदेव सबसे  ज्यादा चर्चित  और सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट कहलाती थी  और फिल्मो के साथ साथ तरुणी सचदेव ने काफी सारे विज्ञापनों में भी काम किया  है  जिसमे  रसना, कोलगेट, आईसीआईसीआई बैंक, रिलाइंस मोबाइल, एल.जी,कॉफ़ी बाइट, गोल्ड विनर और शक्ति मसाला जैसे काफी सारी उत्पादों  के नाम शामिल है |बता दे बॉलीवुड के साथ ही तरुणी टीवी जगत में भी  खूब नाम  कमाया था |

बता दे तरुणी ने बहुत ही कम उम्र  अपने शानदार  एक्टिंग और मासूमियत से हर किसी का दिल जीत लिया था पर  इश्वर ने तरुणी को बहुत छोटी सी उम्र दी थी और वे मात्र 14 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गयी थी |बता दे तरुणी सचदेव एक हादसे में अपनी जान गँवा दी थी |बता दे तरुणी सचदेव अपनी माँ गीता के साथ  फ्लाइट से कही जा रही थी और रास्ते में ही उनकी प्लेन क्रैश हो गयी थी और इस हादसे में तरुणी ने अपनी माँ के साथ ही अपनी जान गँवा दी थी |बता दे इस हादसे में करीब 15  यात्रियों की जान चली गयी थी और सबसे बड़ी दुःख की बात तो ये है की जिस दिन तरुणी इस दुनिया को छोड़ गयी उसी दिन उनका जन्मदिन था जिसे जानने के बाद हर  किसी की आँखे नम हो जाती है|

बता दे तरुणी जब 11 मई 2012 को अपनी माँ के साथ नेपाल जा रही थी तब  अपने सभी दोस्तों से मिली थी और उन्हें गले लगाया और जाते जाते वे ये  बात  मजाक मजाक में ही कही थी की ,‘मैं आप सब लोगों से आखिरी बार मिल रही हूं. पर किसे पता था की उनका ये मजाक सच हो जायेगा और आज तरुणी हमारे बीच नहीं है और  उनकी कमी आज भी लोगो को खलती है और उन्हें याद करते है