जोक्स : टीचर(चिंटू से ) – तुमने अपना होमवर्क क्यों नहीं किया..? चिंटू – मैडम जी , लाइट चली गयी थी

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

पति: इतनी अच्छी चट नी कैसे बना लेती हो? . . .
पत्नी: बनाते वक्त आपको याद करती हूं।
फिर कूटने में आसानी होती है

शादी के पहले का बाबू
शादी के बाद….
कब बाबूलाल बन जाता है,
पता ही नहीं चलता।

पिता : बेटा, एक जमाना था जब मैं 10 रुपए लेकर
बाजार जाता था और किराना, सब्जी, दूध सब ले आता था।
बेटा : पिताजी अब जमाना बदल गया है।
आजकल हर दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहते हैं।

एक स्टूडेंट भगवान से बोला – रुपये की कीमत 68 तक पहुंचाई,
पेट्रोल की 80 तक, दूध की 50 और प्याज की 100 तक!
पर फिर भी आपका लाख-लाख शुक्र है भगवान,
पासिंग मार्क्स आज भी 35 ही रखे…!!!

एक स्टूडेंट ने फेसबुक पर स्टेटस अपडेट किया – यहां
क्लास चल रही है और मैं ऑनलाइन हूं! हाहाहा…
टीचर ने कमेंट किया – बेटा टेस्ट में जीरो मिला है,
आकर देखोगे या मैं टैग करूं…!!!

जज: क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ, तब तुम कार तेज़ नहीं चला रहे थे?
कार चालक: साहब, मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
जज: ओह्हो, छोड़ दो इस मासूम को,
ऐसे समय कोई भी गाड़ी तेज़ नहीं चला सकता .

एक आदमी: भैया बाल छोटे कर दो.
नाई : कितने छोटे कर दूं साहब?
आदमी : इतने कर दो कि बीबी के हाथो में ना आ सकें.

शादी की सालगिरह पर
पत्नी को गुलाब देते हुए पति बोला,
“सालगिरह मुबारक हो!”
पत्नी: यह नहीं मुझे कोई सोने की चीज़ चाहिए।
पति: ओ, यह लो तकिया आराम से सो जाओ !

पप्पू की टीचर – कितनी बदबू आ रही है तुझ से,
कल मम्मी को बुलाकर लाना।
अगले दिन टीचर पप्पू की मम्मी से – अपने बच्चे को नहलाकर भेजा करो।
पप्पू की मम्मी – आप बच्चों को पढ़ाया करो,
उन्हें सूंघा मत करो।

मैडम- जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाए
पप्पू खड़ा हो गया
मैडम- तुम बेवकूफ हो क्या?
पप्पू- नहीं मैडम आप अकेली खड़ी थीं मुझे अच्छा नहीं लगा!

बापू (कुंवारे बेटे से)- बेटा बाहर देख गली में
किसके घर ढोल बज रहे हैं?
कुंवारा बेटा- जिसके मां-बाप समझदार हैं, उनके बज रहे हैं.
दे थप्पड़, दे थप्पड़!

पप्पू ने मंत्री के ऑफिस के सामने साईकिल खड़ी कर दी.
गार्ड- यहां से साईकिल हटा.
पप्पू- क्यों भाई?
गार्ड- अरे! ये वीआईपी इलाका है.
यहां बड़े-बड़े मंत्री आते हैं.
पप्पू- कोई बात नहीं. मैंने साईकिल में ताला लगा दिया है.

सास- ये बर्तन कैसे तोड़े?
बहु- जी हमारी लड़ाई हो गयी थी
सास- अच्छा तो ये पलंग कैसे टूटा?
बहु- वो हमारा समझौता हो गया था

शादी की सालगिरह पर पत्नी को गुलाब देते हुए पति बोला..
पति- सालगिरह मुबारक हो!
पत्नी- इससे काम नहीं चलेगा..मुझे कोई सोने की चीज़ चाहिए
पति- ओह, ये लो तकिया आराम से सो जाओ

नर्सरी क्लास में बच्चों से पूछा गया- भगवान कहाँ है?
एक बच्चा- हमारे बाथरूम में
टीचर- तुम्हें कैसे पता?
बच्चा- मेरे पापा रोज सुबह बाथरूम का दरवाजा पीटते
हुए कहते हैं, ‘हे भगवान तुम अब तक अंदर हो’