अगर ये सितारे ना छोड़ते फिल्म तो अमिताभ-शाहरुख कभी नहीं बन पाते सुपरस्टार्स

बॉलीवुड में कितनी ही ऐसी फिल्में होती हैं जिनके अभिनेता-अभिनेत्रियों को देखकर हमें वाकई लगता है कि अगर इस फिल्म में किसी दूसरे एक्टर को लिया जाता तो फिल्म में मज़ा नहीं आता। एक अच्छे कलाकार के कारण हमें फिल्मों में निभाए गए किरदार हकीकत लगने लगते हैं। हालांकि जब फिल्म सुपरहिट हो जाती है तो पता चलता है कि फिल्म में ये किरदार पहले किसी और को ऑफर किया गया था। तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे जो काफी हिट हैं, उनके अभिनेता-अभिनेत्रियों को उस किरदार की वजह से एक नई पहचान मिली है लेकिन पहले वो रोल किसी और को ऑफर हुआ था।

जंजीर

फिल्म जंजीर को हम सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बिना कल्पना ही नहीं कर सकते। प्रकाश मेहरा की इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन को एक नई पहचान दी थी। इसी फिल्म से अमिताभ को एंग्री यंग मैन के नाम से जाना जाने लगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जंजीर में उनका किरदार पहले धर्मेंद्र, देव आनंद और राजकुमार को ऑफर हुआ था। लेकिन तीनों ही स्टार ने मना कर दिया था। लेकिन अमिताभ ने जब ये फिल्म की तो वाकई उनके करियर को इससे नई उड़ान मिली।

डर

अगर शाहरुख खान के कुछ यादगार किरदारों की बात की जाए तो फिल्म डर में उनका किरदार काफी यादगार था। आई लव यू ककककक किरण…..इस फिल्म और डायलॉग ने शाहरुख खान को एक्टिंग की दुनिया में नई पहचान दी थी। लेकिन पहले ये रोल आमिर खान को ऑफर किया गया था। चूकि इसमें उनका किरदार विलेन का था, इसीलिए आमिर ने इस फिल्म को नहीं किया। बाद में शाहरुख खान ने इस रोल के लिए हां कर दी। शाहरुख के लिए ये फिल्म उनके करियर की सबसे अहम फिल्म साबित हुई थी।

द डर्टी पिक्चर

विद्या बालन ने जब डर्टी पिक्चर की थी तो हर जगह उनके चर्चे थे। सिल्क के किरदार को विद्या बालन ने बेहतरीन अंदाज में पर्दे पर निभाया था। द डर्टी पिक्चर विद्या बालन के करियर की सबसे अहम फिल्म है। लेकिन पहले इस फिल्म को कंगना रनौत को लिया जाना था। पर उन्होंने इस फिल्म के लिए ना कर दिया था।

गदर

फिल्म गदर को सनी देयोल के बिना सोचा ही नहीं जा सकता। उनके दमदार किरदार ने फिल्म में जान फूंक दी थी। लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि पहले सनी देयोल की जगह गोविंदा को ये रोल निभाने का ऑफर था। हालांकि काम में बिजी होने के कारण वो ये फिल्म नहीं कर पाए थे तो बाद में सनी देओल ने ये फिल्म की। अपने वक्त की ये सुपरहिट फिल्म थी।

शोले

फिल्म शोले गब्बर के बिना अधूरी है। अमजद खान ने जिस तरह गब्बर का रोल अदा किया, वो लोगों के जहन में बस चुका है। लेकिन पहले ये रोल डैनी डेन्जोंगपा को दिया गया था। यहां तक कि कुछ मैगजीन्स में स्टारकास्ट की तस्वीरें तक छप गई थी। जिसमें गब्बर के रोल में डैनी थे। लेकिन दूसरी फिल्म में बिजी होने के कारण डैनी ये फिल्म नहीं कर पाए। बाद में अमजद खान को इस फिल्म में लिया गया और उन्होंने गब्बर के किरदार को यादगार बना दिया।