भारत के इन 4 मशहूर क्रिकेटर्स के पास है बेशुमार धन-दौलत, खुद के प्राइवेट जेट में करते हैं ये सफ़र

भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ प्लेयर ऐसे हैं जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा तगड़ी है. इन खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत के दम पर ना केवल नाम बल्कि काफी ज्यादा शोहरत भी कमाई है. आज भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों के पास बेशुमार धन दौलत मौजूद है. दुनियां के 10 सबसे अमीर क्रिकेटरो की लिस्ट में भारत के खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा है. फिर चाहे मास्टर ब्लास्टर के नाम से जाने जाने वाले सचिन तेंदुलकर हो या फिर विराट कोहली इन सभी की संपत्ति करोड़ों रुपए में है. इन भारतीय क्रिकेटरों के पास करोड़ों रुपए की कार्य करोड़ों रुपए के होटल और करोड़ों रुपए की संपत्ति मौजूद है. भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी तो ऐसे भी हैं जिनके पास खुद के अपने प्राइवेट जेट्स मौजूद है. आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए चार ऐसे ही भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके पास खुद का प्राइवेट जेट मौजूद है तो चलिए जानते हैं.

कपिल देव

हमारी इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर पूर्व खिलाड़ी कपिल देव का शामिल है. जी हां, दमदार खिलाड़ी कपिल देव के पास भी अपना खुद का प्राइवेट जेट मौजूद है. अगर इनके इस प्राइवेट जेट की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 260 करोड रुपए के आसपास है. साल 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी जबरदस्त कप्तानी के दम पर पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले क्रिकेटर कपिल शर्मा हर साल करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं.

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर को गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से भी जाना जाता है और यह भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास अपना प्राइवेट जेट मौजूद है. इनके प्राइवेट जेट की कीमत भी लगभग 260 करोड़ रूपए के आसपास है. जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि साल 2016 में अभिनेता वरुण धवन ने सचिन तेंदुलकर के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें एक्टर एक प्राइवेट जेट की यात्रा का आनंद लेते हुए दिखाई दिए थे. इस समय खिलाड़ी की नेटवर्थ की बात की जाए तो इनकी कुल नेटवर्थ 1110 करोड़ रुपये है.

महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दमदार कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी हमारी लिस्ट में शामिल है जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. धोनी के पास भी अपना एक प्राइवेट जेट है इनके प्राइवेट जेट की कीमत भी 260 करोड रुपए ही है. अपने इस जेट के साथ खिलाड़ी की एक तस्वीर उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी खूब वायरल हुई थी. जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि यह दमदार बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और केवल आईपीएल मैच सुपर किंग की तरफ से खेलते हुए दिखाई देते हैं.

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दमदार बल्लेबाज विराट कोहली के पास भी खुद का एक प्राइवेट जेट है इनके इस प्राइवेट जेट की कीमत 126 करोड रुपए है. विराट अक्सर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपने इस प्राइवेट जेट में ट्रैवल करते हुए दिखाई देते हैं. बता दे इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के इस दमदार बल्लेबाज की कुल संपत्ति 840 करोड रुपए है.