1 नवंबर से किए जा रहे हैं ये 5 बड़े बदलाव, जानिए आपकी जेब पर कैसा पड़ेगा इसका असर?

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं त्यौहारों का सीजन चल रहा है। त्योहारों के सीजन में महंगाई काफी ऊंचे स्तर पर पहुंच जाती है। खासकर दिवाली और धनतेरस के बड़े त्यौहार पर महंगाई आम लोगों को बहुत ज्यादा परेशान करती है। वैसे भी समय के साथ साथ लगातार चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी होती जा रही है, जिसका असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है। लगातार बढ़ रही महंगाई और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों ने पहले ही लोगों का बुरा हाल कर रखा है।

अब 1 नवंबर से कुछ नियमों में बदलाव हो रहे हैं, जिससे लोगों को कुछ और झटका लग सकता है। जी हां, 1 नवंबर से रोजमर्रा से जुड़ी हुई कई चीजों और सेक्टर्स में बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें से कुछ बदलाव ऐसे हैं जो आम लोगों को सीधा प्रभावित करेंगे। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो लोगों को पैसा कमाने का भी अवसर दे सकते हैं। यह सभी बदलाव दिवाली के कुछ दिन पहले ही लागू किए जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर 1 नवंबर से कौन से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं।

पेंशनभोगियों को बड़ी राहत

1 नवंबर से भारतीय स्टेट बैंक एक नई सेवा शुरू करने वाला है। इसके तहत पेंशनभोगियों को बैंक शाखा में जाकर जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सुविधा पेंशनभोगियों को वीडियो कॉल के जरिए से ऐसा करने की परमिशन दी जाएगी।

निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी

आजकल के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी मेहनत की कमाई को निवेश करना चाहते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो आपके लिए यह खुशखबरी है। जी हां, जब पॉलिसी बाजार का इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) खुलेगा, तो 1 नवंबर को एक और मौका मिलने वाला है। दरअसल, डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम का आईपीओ 8 नवंबर को लांच होने जा रहा है ऐसे में अपनी मेहनत की कमाई को निवेश करने की चाहत रखने वालों को और मौका प्राप्त होगा। 1 नवंबर को पॉलिसी बाजार के अलावा एसजेएस एंटरप्राइज, रासायनिक निर्माता सिगाची इंडस्ट्रीज के आईपीओ भी खुलने वाले हैं।

LPG सिलेंडर की कीमत बढ़ने की है उम्मीद

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं घरों में खाना पकाने के लिए एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन नवंबर के पहले दिन से ही एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। एक समाचार एजेंसी ने इसी महीने की शुरुआत में यह बताया था कि कई घरों में खाना पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाली एलपीजी सिलेंडर की कीमत तेल विपणन कंपनियों द्वारा बढ़ाई जा सकती है। समाचार एजेंसी का ऐसा कहना था कि इंधन पर अंडर रिकवरी ₹100 प्रति सिलेंडर से ज्यादा हो गई है। हालांकि सरकार के फैसले पर यह बढ़ोतरी निर्भर करेगी। अगर सरकार अनुमति देती है तो सभी श्रेणियों के घरों में रसोई गैस की दरों में यह पांचवीं बढ़ोतरी होगी। बता दें कि इस समय के दौरान रसोई गैस सिलेंडर के दाम 899.50 रूपए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में है।

कुछ मोबाइल्स में व्हाट्सएप होगा बंद

1 नवंबर से व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा। जी हां, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने उन स्मार्टफोंस की सूची साझा की है जो पुराने सॉफ्टवेयर जैसे एंड्रॉयड और आईओएस का उपयोग करते हैं वह यूजर 1 नवंबर से व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

त्योहारों के सीजन में विशेष ट्रेनें

जैसे कि हम लोग जानते हैं दिवाली, छठ पूजा और अन्य त्यौहार आ रहे हैं। इन सबको ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने नवंबर के महीने में विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया हैं। कुछ ट्रेनें 1 नवंबर से शुरू कर दी जाएगी। वहीं अन्य ट्रेनों को महीने भर में अलग-अलग तारीखों को पेश कर दिया जाएगा। इसके अलावा दक्षिण रेलवे ने 25 अक्टूबर को यह ऐलान किया था कि 1 नवंबर से उनकी गैर-मानसून समय सारणी प्रभावी होगी।