इन 5 दिग्गज क्रिकेटर्स ने अपनी बहन से रचाई है शादी, एक भारतीय भी है लिस्ट में शामिल

भारत में क्रिकेट एक बहुत ही रोमांचक खेल है और पूरी दुनिया के कई देशों में खेला जाता है। यह एक ऐसा बेहतरीन खेल है जो एक खुले और बड़े मैदान में बल्ले और गेंद के सहयोग से खेला जाता है इसलिए यह लगभग हर देश में पसंद किया जाता है और हमारे देश में तो विशेषकर क्रिकेट के खेल को लोग पसंद करते हैं। अक्सर देखा गया है कि क्रिकेटरों की जिंदगी के बारे में उनके फैंस जानना चाहते हैं।

आप सभी लोगों ने क्रिकेटरों की प्रेम कहानियों के बारे में तो खूब सुना होगा, लेकिन आज हम आपको इस लेख के माध्यम से उन क्रिकेटरों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अपने रिश्तेदार से ही शादी की है और सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है।

शाहिद अफरीदी

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी एक सफल ऑलराउंडर रहे हैं। शाहिद अफरीदी ने अपने हरफनमौला खेल से पाकिस्तान को कई मैच जीतवाए थे। अगर हम उनकी निजी जिंदगी की बात करें, तो उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प है।

आपको बता दें कि 20 साल की उम्र में शाहिद अफरीदी ने नादिया से शादी की है। नादिया उनके सगे मामा की बेटी हैं। शाहिद अफरीदी और नादिया 5 खूबसूरत बेटियों के माता-पिता हैं और यह अपनी निजी जिंदगी में बेहद खुश हैं।

आफताब अहमद

आफताब अहमद बांग्लादेश के लिए 16 टेस्ट, 85 वनडे और 16 T20 मैच खेल चुके हैं। पूर्व बल्लेबाज आफताब अहमद ने अपनी चचेरी बहन के साथ शादी की है। उनकी पत्नी का नाम संजीदा शर्मिन हैं, जो रिश्ते में आफताब अहमद की बहन ही लगती हैं।

मुस्तफिजुर रहमान

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं। मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी चचेरी बहन सामिया परवीन शिमू से साल 2019 में निकाह किया था।

सईद अनवर

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सईद अनवर का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने अपनी ही एक चचेरी बहन से शादी की है। पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सईद अनवर ने अपनी चचेरी बहन लुबना से शादी की है, जो पेशे से एक डॉक्टर हैं। आपको बता दें कि सईद अनवर पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट और 247 वनडे मैच खेल चुके हैं।

वीरेन्द्र सहवाग

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने दूर की कजिन आरती अहलावत से शादी की है। वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत का विवाह साल 2004 में हुआ था। आरती की बड़ी बहन ने एक इंटरव्यू में इस बात को बताया था कि वीरेंद्र सहवाग उनके दूर के रिश्तेदार हैं। हालांकि, आरती वीरेंद्र सहवाग की दूर की बहन लगती हैं। इस बात की हम पुष्टि नहीं करते हैं।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं हर किसी में किसी ना किसी रूप में कोई ना कोई रिश्ता निकल ही जाता है। जब वीरेंद्र सहवाग की उम्र 21 साल की थी तब उन्होंने आरती को प्रपोज किया था। दोनों ने एक दूसरे को 5 साल तक डेट किया, जिसके बाद दोनों 22 अप्रैल 2004 में विवाह के बंधन में बंध गए। इनकी शादी को कई साल बीत चुके हैं और यह अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं।