अनुपम खेर के इलावा ये 6 दिग्गज हस्तियां भी हैं ‘कश्मीरी पंडितों’ की लिस्ट में शामिल, जानिए इनके नाम

जहां एक तरफ कश्मीर को धरती पर स्वर्ग जाना जाता है और यह अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है वही इस बात में भी कोई दौरा ही नहीं है कि यह अपनी आतंकी घटनाओं के चलते भी खूब चर्चा का विषय बना रहता है. इसके पीछे की वजह वहां के अलगाववादी नेता और पीओके है. कश्मीरी पंडितों के पलायन जैसी घटनाएं भी कश्मीर में घटित हुई है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में इन पंडितों के ऊपर हुए अत्याचारों के बारे में दिखाया गया है. इस घटना के साक्षी रह चुके अनुपम खेर ने भी इस मूवी में दमदार भूमिका अदा की है. अनुपम खेर का परिवार साल 1990 में इस घटना का शिकार हुआ था. लेकिन क्या आप सब लोग जानते हैं कि अनुपम खेर अकेले ऐसे अभिनेता नहीं है जो कश्मीरी पंडित परिवार से ताल्लुक रखते हैं और भी कई जाने-माने अभिनेता ऐसे हैं जो कश्मीरी पंडित है. तो चलिए जानते हैं इन अभिनेताओं के बारे में.

मोहित रैना

मोहित रैना हिंदी सिनेमा जगत के साथ-साथ टीवी और ओटीटी का भी एक जाना पहचाना नाम है. देवों के देव महादेव में महादेव का दमदार किरदार निभाने वाले मोहित रैना हिंदी सिनेमा जगत की कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. इसी के साथ यह भी अभीनेता आजकल ओटीटी पर भी काफी ज्यादा धमाल मचाते दिखाई दे रहे हैं. क्या आप सब लोग जानते हैं कि मोहित रैना भी एक कश्मीरी पंडित है इनका जन्म साल 1982 में जम्मू में हुआ था और इनकी पढ़ाई भी जम्मू में पूरी हुई है.

कुणाल खेमू

आप सब लोगों में से इस बात के बारे में कम ही लोगों को जानकारी होगी कि कुणाल खेमू भी एक कश्मीरी पंडित फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. इनका जन्म 25 मई 19983 में एक कश्मीरी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. कुणाल खेमू का जन्म जम्मू में हुआ था लेकिन बाद में उनका परिवार जम्मू से मुंबई आकर रहने लगा.

एम के रैना

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’ व ‘तारे ज़मीन पर’ जैसी मूवीस में दमदार भूमिका निभाते हुए दिखने वाले एम के रैना भी एक कश्मीरी पंडित परिवार से रिश्ता रखते हैं. अगर एम के रैना के बारे में जानकारी दें तो इनका जन्म 24 जुलाई साल 1948 में श्रीनगर में हुआ था और वहीं से इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भी प्राप्त की है.

किरण कुमार

हिंदी सिनेमा जगत के जाने माने अभिनेता किरण कुमार फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी सीरियल्स में भी दमदार भूमिका निभा चुकी है. इन्होने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1960 में आई मूवी ‘लव इन शिमला’ से की थी. जानकारी के लिए बता दें किरण कश्मीरी ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं क्योंकि इनके पिता मुंबई में आकर रहने लगे थे जिसके चलते इनका जन्म मुंबई में हुआ था.

राज कुमार

अब आप सब लोगों को यह बात जानकर काफी ज्यादा आश्चर्य होगा कि राजकुमार भी एक कश्मीरी पंडित है. दरअसल राज कुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित था. राजकुमार का जन्म एक कश्मीरी पंडित परिवार मे लोरालई में हुआ था. इनका यह गांव अब पाकिस्तान में स्थित है.

ए के हंगल

हिंदी सिनेमा की सुपरहिट मूवी ‘शोले’ में रहीम चाचा का किरदार निभाने वाली एक ही हंबल का जन्म भी एक कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था. लेकिन इनका परिवार कश्मीर से पंजाब में शिफ्ट हो गया था जिसके चलते इनका जन्म 1 फरवरी 1914 में पंजाब में हुआ था.