इन 6 खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले IPL 2020 में अपने प्रदर्शन से जीता सबका दिल

आईपीएल 2020 के इस सीजन में ऐसे बहुत से खिलाड़ी है जो अपने बेहतर प्रदर्शन से सभी फैंस का दिल जीत रहे हैं। अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से यह लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से होने से पहले ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों को लेकर कुछ चिंताएं बनी हुई थीं लेकिन जैसे-जैसे आईपीएल 2020 का 13वां सीजन आगे बढ़ता गया, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले यह चिंताएं कम होती गईं। भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे, तीन टी20 और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। आपको बता दें कि ऐसे 6 भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले आईपीएल में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। अपने प्रदर्शन से इन्होंने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया हैं। अब यह ऑस्ट्रेलिया में धूम मचाने की पूरी तैयारी में नजर आ रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। यह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तीनों प्रारूपों के लिए भारतीय टीम में चुने गए हैं। आपको बता दें कि पिछले वर्ष के आखिरी में यह चोटिल हो गए थे और इस वर्ष की शुरुआत में कुछ मुकाबलों में इनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। कोविड-19 ब्रेक ने उन्हें अधिक अभ्यास नहीं करने दिया लेकिन उन्हें लगता है कि उनकी लय और गति वापस मिल गई है। इन्होंने आईपीएल 2020 के इस सीजन में सबसे अधिक विकेट लिए हैं। इनका नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल है। इन्होंने अपनी शानदार यॉर्कर और शार्ट-पिच डिलीवरी से सभी बल्लेबाजों को काफी परेशान कर दिया है। जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक 23 विकेट लिए हैं।

लोकेश राहुल

लोकेश राहुल ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी फैंस का दिल जीत लिया। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल कोविड-19 ब्रेक से पहले सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे परंतु आईपीएल में उन्हें उम्दा फॉर्म और कप्तानी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम में भी स्थान मिला। सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय टीम उपकप्तान चुने गए हैं। आपको बता दें कि पंजाब का नेतृत्व करते हुए आईपीएल के इस सीजन में राहुल ने अब तक सबसे अधिक रन बनाए हैं। वैसे इनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल नहीं रही। अगर हम राहुल की बल्लेबाजी के बारे में बात करें तो लगभग सभी पारियों में शुरुआत करने में सफल रहे। इन्होंने 5 अर्धशतक और एक शतक की सहायता से 670 रनों के साथ लीग का समापन किया है।

शिखर धवन

आपको बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सीमित ओवरों की टीम में है। पिछले वर्ष विश्वकप के दौरान यह चोटिल हो गए थे, उसके बाद यह अच्छे प्रदर्शन के साथ भारत टीम में वापस आए। शिखर धवन राहुल के ठीक पीछे आईपीएल के इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं। अभी तक इन्होंने 525 रन बनाए। इस वर्ष के आईपीएल में शिखर धवन ने इतिहास रचा है। यह ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार दो शतक बनाए। शिखर धवन टेस्ट टीम में नहीं लेकिन छोटे प्रारूप में वह बहुत ही महत्वपूर्ण रहेंगे।

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने आईपीएल के इस सीजन में बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है। आपको बता दें कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तीनों प्रारूपों में स्थान पाने में सफल हो पाए हैं। इनके लिए आईपीएल का यह सीजन बहुत ही अच्छा साबित रहा है। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में इनका तीसरा स्थान आता है। मोहम्मद शमी ने आईपीएल के इस सीजन में 20 विकेट लिए हैं।

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत के सीमित ओवरों की टीम में शामिल हैं। आपको बता दें कि भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दो मैचों को छोड़कर हर मैच में कम से कम 1 विकेट लिए हैं। इन्होंने समझदारी पूर्वक गेंदबाजी करते हुए कई विकेट चटकाए। आईपीएल के इस सीजन में इन्होंने 20 विकेट लिए।

संजू सैमसन

आपको बता दें कि आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत के T20 टीम में ऋषभ पंत की जगह लेने वाले विकेटकीपर और बल्लेबाज संजू सैमसन को अपनी दो भूमिकाओं के बीच जूझना पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स में जोस बटलर, बेन स्टोक्स और स्टीव स्मिथ जैसे बड़े नामों के होने के बावजूद भी वह टीम के लिए शीर्ष स्कोरर थे। भले ही इनको लगातार शुरुआत नहीं मिली, परंतु उसके बावजूद भी इन्होंने कुछ मैचों के अंदर मैच जिताऊ पारी खेली है। आईपीएल के इस सीजन में इन्होंने 375 रन बनाए।