टीवी के ये 6 मशहूर शो हो रहे हैं बंद, देख लें इसमें आपका पसंदीदा सीरियल तो शामिल नहीं

बॉलीवुड और टीवी जगत के लिए यह साल काफी खराब साबित हुआ है. ख़ास तौर पर कोरोना और लॉकडाउन के चलते बहुत से सीरियल या तो बंद कर दिए गए या फिर उनकी टीआरपी वैल्यू कम हो गई जिसके कारण मेकर्स को भारी नुक्सान उठाना पड़ा. हालाँकि कुछ शोज़ तो ऐसे भी हैं जिनकी शुरुआत लॉकडाउन के बाद की गई थी लेकिन इसके बावजूद वह ऑडियंस को बांध कर रखने में नाकामयाब साबित हुए और आखिरकार उन पर ताला लगाना पड़ा. कुल मिला कर यह महामारी टीवी जगत के लिए काफी बुरी साबित हुई है जिसके चलते कईं जाने-माने शोज़ बंद होने की कगार पर हैं. आज हम आपको 6 ऐसे ही फेमस धारावाहिकों के बारे में बता रहे हैं जो कुछ ही समय में ऑफ एयर होने जा रहे हैं. तो आईये जानते हैं इनमे से कहीं आपका पसंदीदा शो भी तो शामिल नहीं है?

शुभारंभ

सबसे पहले जिस शो के बंद होने की खबर सामने आई है, वह कोई और नहीं बल्कि कलर्स टीवी का मशहूर शो ‘शुभारंभ’ है. इस शो को बंद करने का डिसिशन हाल ही में लिया गया है. हालाँकि शो की स्टार्टिंग पिछले दिसंबर में हुई थी. इसके लास्ट एपिसोड की शूट बीते शनिवार को कर दी गई है. ऐसे में जल्द ही इस शो के फैन्स को झटका लगने वाला है.

अकबर का बल- बीरबल

लॉकडाउन के बाद अगस्त में ही शो ‘अकबर का बल…बीरबल’ शुरू किया गया था. लेकिन अब ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार इस नवंबर महीने से शो पर ताला लगने वाला है. इसके बंद होने की वजह कम टीआरपी को माना जा रहा है. वहीँ शो में काम करने वाली एक्ट्रेस चारु आसोपा के अनुसार उन्हें भी शो के बंद होने की खबर कुछ दिन पहले दी गई थी. हालाँकि शो को दो महीने भी ठीक से पूरे नहीं हो पाए हैं ऐसे में इसका बंद करना काफी बड़ा फैसला साबित हो रहा है.

गैंग्स ऑफ़ फिल्मिस्तान

अगस्त महीने में ‘गैंग्स ऑफ़ फिल्मिस्तान’ शुरू किया गया था. लेकिन इसकी शूटिंग 24 अक्टूबर को निपटा दी गई. शो मेकर प्रीती सिमोस के अनुसार इस शो का कॉन्ट्रैक्ट केवल 50 एपिसोड तक का था ऐसे में उन्हें शो के बंद होने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. बता दें कि यह शो भी कम टीआरपी के चलते बंद किया जा रहा है.

ये जादू है जिन्न का

स्टार प्लस का शो ‘ये जादू है जिन्न का’ काफी पोपुलर शो रहा है. इस शो ने कम समय में अच्छी पहचान बना ली थी. लेकिन अब निर्माताओं ने इसे नवंबर महीने में ही बंद करने की ठान ली है. बता दें कि शो की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर में हुई थी. लेकिन लॉकडाउन के बाद टीआरपी लगातार गिरने से शो की निर्माता गुल खान ने इसको नए शो ‘इमली’ से रिप्लेस करने का फैसला ले लिया है.

प्यार की लुका छुपी

बीते दिसंबर ‘प्यार की लुका छुपी’ नामक शो शुरू किया गया था जोकि काफी पॉपुलर भी हुआ था. लेकिन इस शो को 6 सितंबर 2020 को ही बंद कर दिया गया था. हालाँकि अचानक से शो के बंद होने पर कास्ट को झटका लगा था. यहाँ तक कि मुख्य अभिनेता राहुल शर्मा ने भी कहा था कि, “मुझे शो के बंद होने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी क्यूंकि लोग मुझे इसमें पसंद कर रहे थे और अच्छे रिएक्शन भी दे रहे थे. परन्तु सब कुछ हमारे हाथ में नहीं होता. निर्माताओं ने इसे बंद करने का फैसला ले लिया था.”

मेरे डैड की दुल्हन

सोनी टीवी पर ‘मेरे डैड की दुल्हन’ शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. इसमें श्वेता तिवारी और वरुण बड़ोला अहम किरदारों में नज़र आए. पिछले साल नवंबर को शुरू हुए इस शो का आखिरी एपिसोड भी इस नवंबर को ही प्रसारित किया जाएगा. शो मेकर्स के अनुसार हर शो की एक मियाद होती है जिसके बाद शो बंद करना पड़ता है. ऐसे में अब इस शो की कहानी ख़तम हो चुकी है और इसको और लंबा खींचने का फायदा नहीं है इसलिए शीर्षक के अनुसार डैड को दुल्हन मिल गई है ऐसे में शो पर जल्द ताला लग रहा है.