ये हैं भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनें, 9 राज्य, 57 स्टेशन और 83 घंटे में तय करती हैं सफर

अगर हम कभी भी एक स्थान से दूसरे स्थान किसी लंबी दूरी की यात्रा की बात करते हैं, तो सबसे पहले मन में ख्याल ट्रेन का ही आता है। ट्रेन की यात्रा करना काफी आरामदायक और सुविधाजनक होती है और यह बात हम अच्छी तरह से जानते हैं। दूर स्थान की यात्रा करने के लिए ट्रेन सर्वोत्तम साधन है। आजकल रेलवे की ट्रेनें हर देश में देखी जाती हैं। यह यात्रियों और सामानों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाती है।

आपको बता दें कि भारतीय रेल एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जिसमें प्रतिदिन करोड़ों लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक सफर करते हैं। भारत में कुछ ट्रेन एक शहर से दूसरे शहर में चलती हैं, तो कुछ ट्रेनें ऐसी भी होती हैं जो देश के एक कोने से दूसरे कोने तक का सफर तय करती है, जिसमें कई दिन तक का समय लग जाता है।

ट्रेन की पटरियां कस्बों से लेकर महानगरों तक बिछी हुई हैं, जिस पर सरपट रेल दौड़ती है। कोरोना काल में ट्रेनों की रफ्तार कम हो गई थी परंतु अब हर दिन लाखों लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने वाली भारतीय रेल की रफ्तार एक बार फिर से लौट रही है।

जी हां, कोरोना महामारी के दौरान ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब धीरे-धीरे गाड़ियों की संख्या बढ़ रही है। रेलवे के द्वारा पटरी पर दौड़ने वाली ट्रेनों की संख्या में लगातार इजाफा किया जा रहा है। वहीं कोरोना काल में हुई मरम्मत के कार्य की वजह से ट्रेनों की गति पर भी काफी असर देखने को मिल रहा है।

हम यहां बात कर रहे हैं लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों की। रोजाना लाखों लोगों को उनके मंजिल तक पहुंचाने वाली भारतीय रेलवे की ट्रेनें अब सरपट दौड़ रही हैं। इनमें कन्याकुमारी से कश्मीर तक और पूर्वोत्तर भारत को दक्षिण भारत से जोड़ने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल हैं। इन सभी ट्रेनों में से कई ऐसे भी हैं जो 12-12 राज्यों से होकर अपनी मंजिल तक पहुंच रही है। इस दौरान उन्हें कई कई दिन लग जाते हैं।

ऐसे में भारतीय रेलवे की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों के बारे में जानना बहुत दिलचस्प रहता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली पांच ट्रेनों के बारे में बताने जा रहे हैं।

विवेक एक्सप्रेस

यह ट्रेन भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन है। भारतीय रेल के अनुसार देखा जाए तो यह ट्रेन भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में नंबर एक पर आती है। यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच 4247 किलोमीटर का सफर 82.50 घंटे में तय करती है। इस बीच 57 स्टेशन आते हैं, जहां पर सफर के दौरान यह ट्रेन रूकती है।

हिमसागर एक्सप्रेस

यह ट्रेन भारत की दूसरी सबसे लंबी दूरी की ट्रेन है। यह ट्रेन माता वैष्णो देवी कटरा से चलकर कन्याकुमारी पहुंचती है। यह ट्रेन 12 राज्यों से होकर गुजरती है और 75 रेलवे स्टेशन पर रूकती है। इसके अलावा भारत में किसी भी दूसरी ट्रेन के इतने स्टॉपेज नहीं है। बता दें यह ट्रेन 3782 किलोमीटर लंबे सफर को तय करने में 71 घंटे 40 मिनट का समय लेती है।

नवयुग एक्सप्रेस

यह भारत में तीसरे सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है। यह ट्रेन जम्मू-कश्मीर के कटरा से चलकर मैंगलौर पहुंचती है। यह 3674 किलोमीटर की दूरी 72 घंटे 50 मिनट में तय करती है। सफर के दौरान 12 राज्यों के 67 स्टेशन पर यह ट्रेन रूकती है।

सिटी एक्सप्रेस

यह ट्रेन असम के न्यू तिनसुकिया से चलकर बेंगलुरु पहुंचती है। यह ट्रेन 3615 किलोमीटर की दूरी 65 घंटे 55 मिनट में तय करती है। इस सफर के दौरान ट्रेन 39 स्टेशन पर ठहरती है।

गुवाहाटी-तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस

यह ट्रेन असम के गुवाहाटी से केरल के त्रिवेंद्रम तक पहुंचती है। यह 3552 किलोमीटर की दूरी 64 घंटे 15 मिनट में तय करती है। इस सफर के दौरान यह ट्रेन 50 स्टेशनों पर रूकती है।