Site icon NamanBharat

ये हैं IPL 2020 के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानिए कौन से खिलाड़ी को मिली कितनी रकम

कोरोना वायरस की महामारी के बीच ही IPL 2020 का आगाज हो चुका है। वैसे देखा जाए तो आईपीएल की प्राइज मनी कोरोना काल में आधी कर दी गई है। जब आईपीएल 2020 की नीलामी हुई थी तब खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसाया गया था। नीलामी के दौरान गेंदबाजों का बोलबाला अधिक रहा। फ्रेंचाइजीओ ने विदेशी खिलाड़ियों पर अधिक विश्वास किया और उन पर खूब पैसा बरसाया। आज हम आपको आईपीएल 2020 के कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो इस सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं। तो चलिए जानते हैं आईपीएल 2020 के महंगे खिलाड़ियों में किन-किन के नाम शामिल हैं।

जानिए आईपीएल 2020 के सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में

पैट कमिंस

आपको बता दें कि पैट कमिंस ने भारत के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। आईपीएल 2020 में पैट कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं। इनको 15 करोड़ 50 लाख देकर खरीदा गया।

शेल्डन कॉन्ट्रेल

शेल्डन कॉन्ट्रेल वेस्टइंडीज के सबसे तेज गेंदबाज हैं और यह पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं। आपको बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब ने इनको 8 करोड़ 50 लाख में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया। इनकी बेस प्राइज मनी 50 लाख रुपये थी।

शिमरोन हेटमेयर

आपको बता दें कि शिमरोन हेटमेयर ने इस सीजन से पहले आरसीबी की तरफ से मैच खेला था, लेकिन आईपीएल 2020 की नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सबसे बड़ी बोली लगाकर वेस्टइंडीज के तेज बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर को 7 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया।

ग्लेन मैक्सवेल

आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल की बेस प्राइज मनी 2 करोड रुपए थी, लेकिन जब आईपीएल 2020 की नीलामी हुई तो इनका भाव कुछ ज्यादा ही बढ़ गया। किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने पुराने खिलाड़ी को दोबारा अपने टीम में शामिल किया। पंजाब ने अपने स्टार प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल को 10 करोड़
75 लाख रुपये देकर खरीदा।

नाथन कूल्टर नाइल

वैसे देखा जाए तो आईपीएल नीलामी के दौरान गेंदबाजों की सबसे अधिक डिमांड रही। मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल को 8 करोड़ रुपए देखकर अपनी टीम में शामिल किया। आपको बता दें कि नाथन कूल्टर नाइल एक करोड़ रुपए की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे।

पीयूष चावला

भारतीय गेंदबाज पीयूष चावला को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 करोड़ 75 लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया।

क्रिस मॉरिस

आपको बता दें कि क्रिस मॉरिस का बेस प्राइस नीलामी के दौरान 1.5 करोड़ रुपए था लेकिन आरसीबी (RCB) ने सबसे बड़ी बोली लगाकर क्रिस मॉरिस को अपनी टीम में शामिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 10 करोड़ रुपए देकर खरीदा। बता दें कि पिछले सीजन में क्रिस मॉरिस दिल्ली कैपिटल की तरफ से खेल रहे थे।

सैम करन

आईपीएल 2020 में ऑलराउंडर प्लेयर सैम करन को चेन्नई सुपर किंग्स को 5 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया। आपको बता दें कि यह एक करोड़ की बेस्ट प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे।

इयोन मॉर्गन

इयोन मॉर्गन की बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए थी, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन को 5 करोड़ 25 लाख रुपए की बोली लगाकर खरीदा।

Exit mobile version