“पुष्पा” की ये बड़ी गलतियां जिसके बावजूद सुपरहिट हो गई फिल्म, दर्शक नहीं कर पाए नोटिस, खुली पोल

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “पुष्पा” ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई है। इतना ही नहीं बल्कि आए दिन कमाई के नए नए आंकड़े भी निकल कर सामने आ रहे हैं। फिल्म पुष्पा दुनिया भर में 300 करोड़ रुपए का व्यापार कर चुकी है और सिर्फ अकेली हिंदी फिल्म में ही “पुष्पा” ने 85 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।

“Pushpa” फिल्म में अल्लू अर्जुन के अभिनय और उनके लुक की लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म के डायलॉग से लेकर आइटम सॉन्ग तक, सभी ऑडियंस के दिल को बखूबी पसंद आए। तेलुगु फिल्म “पुष्पा” हिंदी दर्शकों पर भी अपना जादू चला रही है।

लेकिन इस फिल्म में कुछ ऐसी गलतियां हैं जो शायद किसी ने नोटिस नहीं की, इसके बावजूद भी यह फिल्म सुपरहिट हो गई है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से फिल्म “पुष्पा” में हुई कुछ गलतियों के बारे में बताने वाले हैं।

केजीएफ चैप्टर 1 से मिलती-जुलती है पुष्पा की कहानी

आप सभी लोगों ने सुपरहिट फिल्म KGF चैप्टर 1 तो देखी ही होगी। जी हां, इस फिल्म से पुष्पा की कहानी काफी हद तक मिलती जुलती है। दरअसल, इस फिल्म के अंदर लाल चंदन की स्मगलिंग को दिखाया गया है। वहीं अगर हम KGF चैप्टर 1 की बात करें तो यह फिल्म सोने की खदान की कहानी है। फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन के पिता नहीं होते।

वहीं KGF चैप्टर 1 में भी अभिनेता यश के पिता नहीं होते हैं। अगर हम दोनों फिल्मों की कहानियों की बात करें तो काफी हद तक मेल खाती हैं। दोनों ही अपनी-अपनी फिल्मों में एक गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और दोनों का ही पैसा कमाने का लक्ष्य होता है। इन दोनों का मकसद अमीर बनना होता है।

लड़की को गलत तरीके से दिखाया गया

सुपरहिट फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन के अपोजिट अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को कास्ट किया गया है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि पहले तो श्रीवल्ली को पुष्पा पसंद नहीं आते हैं परंतु बाद में वह पुष्पा से प्यार करने लगती है।

इस फिल्म में दिखाया गया है कि जब वह पैसे वाला बन जाता है तो पुष्पा को चाहने लगती है यानी कि इस फिल्म में उनका किरदार एक Gold Digger लड़की के रूप में दर्शाया गया है जो बिल्कुल गलत है। वैसे फिल्म के मेकर्स को इस बात पर ध्यान जरूर देना चाहिए था।

विलेन का किरदार दिखाया गया था दमदार लेकिन…

इस फिल्म की शुरुआत में दो विलन्स दिखाए गए थे और दोनों का ही करैक्टर काफी दमदार रूप से दिखाया गया था परंतु अंत तक आते-आते उनके किरदार में कुछ ऐसी खासियत नहीं दिखाई गई थी। फिल्म में बड़े ही आराम से उनका अंत हो जाता है।

वहीं इस फिल्म में एक अटपटी चीज यह देखने को मिली कि जब फिल्म की कहानी का अंत होता है तो अचानक से ही एक नए विलन की एंट्री हो जाती है, जिसका नाम भंवर सिंह होता है। लोग अभी भी भंवर सिंह के रोल को लेकर दुविधा में फंसे हुए हैं। फिलहाल में तो फिल्म का पहला भाग ही रिलीज हुआ है। इस फिल्म के दूसरे पार्ट में हो सकता है कि लोगों का कंफ्यूजन दूर हो जाए।