सुपरहिट फिल्मों में काम कर करोड़ों कमाते हैं ये सितारे, कभी बी-ग्रेड फिल्मों के रह चुके हैं हिस्सा

अगर कोई कलाकार फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रखता है तो उसके मन में कई सपने होते हैं। वह यही सोचता है कि वह खूब मेहनत करके एक दिन बड़ा अभिनेता बनेगा परंतु सभी कलाकारों की जिंदगी एक जैसी नहीं होती है। फिल्म इंडस्ट्री में रोजाना ही नए-नए लोग आते हैं परंतु सभी लोगों को सफलता नहीं मिल पाती। कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जो कम समय में अच्छा खासा नाम कमा लेते हैं परंतु कुछ सितारे अपने आपको स्थापित करने के लिए कठिन संघर्ष करते हैं।

एक समय ऐसा भी कलाकारों के जीवन में आता है जब पैसा और फिल्मों की कमी की वजह से उन्हें बी ग्रेड फिल्मों में भी काम करना पड़ जाता है। ज्यादातर लोगों के मन में बी ग्रेड फिल्मों को लेकर तरह तरह की धारणा देखने को मिलती है। यह फिल्में कम बजट की होती हैं और इन फिल्मों के पोस्टर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की बी ग्रेड फिल्मों में काम करने वाले सितारे किस मजबूरी में काम कर रहे हैं।

वैसे देखा जाए तो बी ग्रेड फिल्मों का व्यापार हर दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है। बॉलीवुड के ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बी ग्रेड फिल्मों से की थी। उनको अच्छी फिल्में ना मिलने के कारण मजबूरी के चलते ऐसी फिल्मों में काम करना पड़ गया था। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बॉलीवुड के उन बड़े सितारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो कभी बी ग्रेड फिल्मों के हिस्सा रहे थे।

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अच्छी खासी सफलता हासिल की है। यह बॉलीवुड इंडस्ट्री के शहंशाह, महानायक, बिग-बी कई नामों से जाने जाते हैं। मौजूदा समय में हर कोई अमिताभ बच्चन को अच्छी तरह से जनता हैं और सालों से यह बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं परंतु अमिताभ बच्चन के जीवन में एक ऐसा भी समय था जब उनकी फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो रही थी। उसी समय के दौरान अमिताभ बच्चन ने फिल्म “बूम” में काम किया था। इस फिल्म को बी ग्रेड की फिल्म कहा जाता है लेकिन आज अमिताभ बच्चन सुपरहिट फिल्में देकर करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं।

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार मौजूदा समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे महंगे अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार हैं और उनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट साबित होती हैं परंतु अक्षय ने भी कभी बी ग्रेड फिल्मों में काम किया था। जब अक्षय कुमार साल 1992 में फिल्म इंडस्ट्री में नए आए थे तो उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जिनमें से कुछ फ़िल्में सुपरहिट साबित हुई तो कुछ फिल्मों को बी ग्रेड भी बताया गया। फिल्म “मिस्टर बांड” बी ग्रेड के तौर पर जानी जाती है जिसमें अक्षय कुमार ने मुख्य किरदार निभाया था।

राजेश खन्ना

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार राजेश खन्ना ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। एक समय ऐसा था जब राजेश खन्ना के ऊपर लड़कियां पूरी तरह से फ़िदा थीं परंतु आप लोगों को यह जानकर आश्चर्य होगा कि राजेश खन्ना बी-ग्रेड फ़िल्म “वफा” का हिस्सा रहे थे।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी किसी के पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते बॉलीवुड इंडस्ट्री में अच्छा खासा स्थान प्राप्त किया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने संघर्ष के दिनों में कई बी ग्रेड फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल निभाए थे। फिल्म “मिस लवली” उनकी बी ग्रेड फिल्म में से सबसे ज्यादा लोकप्रिय साबित हुई थी।

अर्चना पूरन सिंह

अर्चना पूरन सिंह टीवी इंडस्ट्री और फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं। उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के बलबूते इंडस्ट्री में एक अलग ही जगह बनाई है और उन्होंने कई यादगार किरदार भी निभाया हैं परंतु अर्चना पूरन सिंह कई बी ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

मनीषा कोइराला

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोइराला “दिल से” “मन” जैसी सुपर हिट फिल्में दे चुकी हैं। अभिनेत्री “एक छोटी सी लव स्टोरी” नामक बी ग्रेड फिल्म में काम कर चुकी हैं।

ममता कुलकर्णी

बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा ममता कुलकर्णी ने अपने अभिनय और मुस्कुराहट से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था। ममता कुलकर्णी भी “डिवाइस टेंपल खजुराहो” नामक बी ग्रेड मूवी का हिस्सा रह चुकी हैं।

कैटरीना कैफ

बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में कैटरीना कैफ का भी नाम शामिल है। कैटरीना ने बी-ग्रेड फिल्म “बूम” फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसका उन्हें आज भी अफसोस है।