इन बॉलीवुड सितारों ने झेली है गरीबी, कोई था बस कंडक्टर तो कोई बेचता रहा है अख़बार

कोई भी इंसान जन्म से अमीर नहीं बनता. बल्कि दिन रात मेहनत करके ही उसे कामयाबी नसीब होती है. आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे भी गरीबी की मार झेल चुके हैं. गरीबी एक ऐसा अभिशाप है जोकि अच्छे-अच्छों को झुका देता है. आज हम यदि अपने सामने किसी फ़िल्मी सितारे को देखते हैं तो मन में सबसे पहला सवाल यही उठता है कि इसके पास कितने करोड़ रूपये होंगे? लेकिन इस फिल्म जगत में ऐसे भी अनेकों कलाकार हैं जिन्होंने जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है और गरीबी सही है. कुछ स्टार्स ने तो फूटपाथ पर सो कर भी दिन गुजारे हैं. आईये जानते हैं ऐसे ही कुछ फ़िल्मी कलाकारों के नाम जिन्होने गरीबी को हरा कर आज करोड़ों रूपये की जायदाद बना ली है.

रजनीकांत

साउथ फिल्म इंडस्ट्री का इन दिनों काफी बोल-बाला है. यहाँ की फिल्मों और उनकी कहानियों की बात ही कुछ अलग होती है. रजनीकांत इस इंडस्ट्री के भगवान माने जाते हैं. उन्हें सुपरस्टार रजनीकांत के नाम से भी जाना जाता है. आज उनकी रईसी के चर्चे देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक फैले हुए हैं. लेकिन बॉलीवुड में आने से पहले रजनीकांत की जिंदगी इतनी आसान नहीं थी. वह घर में अकेले कमाने वाले व्यक्ति थे इसलिए उन्होंने अपनी शुरुआत बस कंडक्टर के तौर पर की थी. धीरे-धीरे उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में ऐसा जादू चलाया कि आज लाखों लोग उनके फैन्स हैं.

जॉनी लीवर

कॉमेडी किंग जॉनी लीवर ने 90 दशक की अनेकों फिल्मों मे काम करके हमें हंसाया है. उनके डायलॉगस ने लाखों दिलों में अपनी अलग छाप छोड़ी है. आज भले ही उनके पास किसी चीज़ की कोई कमी नहीं है लेकिन उनका बचपन ऐसा नहीं बीता है. उन्हें कईं मुसीबतों को झेलना पड़ा है. जब वह सातवीं में थे तो उन्हें स्कूल छोड़ कर घर चलाने के लिए अखबार बेचने का काम सौंपा गया था.

मिथुन चक्रवर्ती

डिस्को डांसर के तौर पर मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने एक समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज़ किया है. लेकिन उन्होंने फिल्म लाइन में आने से पहले काफी करीबी देखी है. एक समय ऐसा भी था जब उनके पास रोटी खाने के भी पैसे नहीं बचते थे और उन्हें लोगों के आगे हाथ फैलाने पड़ते थे. आज भी मिथुन अपनी लाइफ की इन कडवी यादों को भूल नही पाए हैं इसलिए उन्होंने एक बेटी को भी गोद ले रखा है ताकि उसकी अच्छे से परवरिश कर पाएं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

आज बेशक नवाज़ुद्दीन के पास दौलत और शौहरत की कोई कमी नहीं है. लेकिन यूपी के एक छोटे से गाँव में जन्मे इस एक्टर का सफ़र इतना आसान नहीं रहा है. उन्होंने केमिस्ट शॉप पर काम किया है जब उससे भी बात नहीं बनी तो उन्होंने चौकीदारी भी की थी. लेकिन बाद में समय बीता और बॉलीवुड ने उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया.

शाहरुख़ खान

किंग खान के नाम से मशहूर एक्टर शाहरुख़ खान आज बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करते हैं लेकिन उनका सफ़र इतना आसान नहीं रहा है. उन्होंने फिल्मों में आने से पहले काफी संघर्ष किया है. उन्होंने रोटी कमाने के लिए पढ़ाई तक बीच में छोड़ दी थी. मात्र 1500 रूपये लेकर वह घर से मुंबई निकले थे और उसके बाद उन्होंने कामयाबी की सीढ़िया इस कदर चढ़ी कि आज उनका सिक्का पूरे बॉलीवुड में चलता है.