कोई था वॉचमैन तो किसी ने होटल के बाहर रातें गुजारी, अपनी कड़ी मेहनत से इस तरह जीरो से हीरो बने ये सितारे

बॉलीवुड इंडस्ट्री की चकाचौंध दुनिया को देखकर हर कोई इसकी तरफ आकर्षित हो जाता है। बहुत से लोग ऐसे हैं जो बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं। लोग अपने मन में सपना संजोए बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने आते हैं परंतु बहुत ही कम लोग होते हैं जिनको इंडस्ट्री में सफलता मिल पाती है। वहीं कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जो आज इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं आजकल इंडस्ट्री पर स्टार किड्स का दबदबा देखने को मिल रहा है। आज से नहीं बल्कि पुराने समय से ही बॉलीवुड में स्टार किड्स लॉन्च होते आए हैं। भले ही स्टार किड्स फिल्म इंडस्ट्री में सफलता प्राप्त करें या ना करें, परंतु उनको कभी भी रूपए पैसे की कमी नहीं होती है।

वैसे आज हम आपको कुछ ऐसे सितारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में जब कदम रखा था तो उनकी जेब में महज कुछ ही रुपए थे लेकिन आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमाया है। तो चलिए जानते हैं आखिर फर्श से अर्श तक का सफर तय करने वाले यह कलाकार कौन से हैं।

शाहरुख खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान यानी शाहरुख खान इस लिस्ट में शामिल हैं। शाहरुख खान एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के बलबूते लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है और यह आज करोड़ों लोगों की प्रेरणा भी हैं। शाहरुख खान किसी फिल्मी बैकग्राउंड से सम्बन्ध नहीं रखते थे और ना ही उनके माता-पिता पैसे वाले थे। जब शाहरुख खान में थिएटर किया तो उनके पास पैसे नहीं थे।

फिल्मों में कदम रखने के बाद शाहरुख खान ने एक के बाद एक कई शानदार फिल्मों में काम किया और आज वह दुनिया के सबसे बड़े कलाकारों में से एक माने जाते हैं। शाहरुख खान ने यह मुकाम पाने के लिए अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है। ऐसा भी बताया जाता है कि संघर्षों के दिनों में शाहरुख खान सड़क पर भी सोए थे। वह ओबेरॉय होटल के सामने सड़क पर सोया करते थे और सुबह उठते ही उन्हें लगता था कि वह होटल के अंदर हैं। आज शाहरुख खान ऐसे कई होटल खरीद सकते हैं।

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन आज संपत्ति के मामले में किसी से भी कम नहीं हैं। उन्होंने यह सारी संपत्ति अपनी मेहनत के दम पर कमाई है। करियर के शुरुआती दिनों में अमिताभ बच्चन के पास ज्यादा पैसे नहीं थे। वह मरीन ड्राइव पर रात बिताया करते थे परंतु आज यह हिंदी फिल्म जगत के सबसे बड़े कलाकारों में से एक माने जाते हैं। यह सदी के महानायक कहे जाते हैं।

अक्षय कुमार

बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ियों के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़ेकलाकारों में से एक माने जाते हैं। अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है। जब अक्षय कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे। फिल्मों में आने से पहले अक्षय कुमार शेफ का काम कर चुके थे। उसके बाद उन्होंने फिल्मों में अपने एक्शन और कॉमेडी का हुनर दिखाया। अक्षय कुमार ने अपने टैलेंट और अभिनय के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपने आपको स्थापित किया है और आज लगभग हर कोई अभिनेता को अच्छी तरह से जानता है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

बॉलीवुड इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने अभिनय से सभी लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। गैंगस्टर जैसी फिल्मों में नवाजुद्दीन का ही राज चलता है। इसके अलावा वह कॉमेडी और सपोर्टिंग रोल में भी दमदार अभिनय कर चुके हैं। आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्मों में आने से पहले वॉचमैन की नौकरी किया करते थे। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने में काफी लंबा समय लग गया परंतु आज वह फिल्म इंडस्ट्री के सफल अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं।

मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। वह अपने हर किरदार को बखूबी तरीके से निभाना जानते हैं। आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी ने बेहद गरीबी के दिन काटे हैं और उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है। मनोज बाजपेयी जब अपने जीवन में संघर्ष कर रहे थे तो वह बहुत कम पैसों में ही अपना खर्चा चलाया करते थे। वह अपने साथियों के लिए खाना भी बनाते थे परंतु आज उनके पास रुपए पैसे की कोई कमी नहीं है।