Site icon NamanBharat

फिल्म में इन सितारों का मेकअप हुआ सबसे महंगा, लुक बदलने के लिए खर्चे गए थे करोड़ों रूपये

फिल्में युवाओं के मनोरंजन का अहम जरिया हैं. किसी भी फिल्म को पसंद तभी किया जाता है जब उसमे दिखने वाले अभिनेता और अभिनेत्रियां अच्छे लुक्स और अच्छे डायलॉग देते हो. वहीँ अच्छे लुक्स के बिना आजकल फिल्म इंडस्ट्री में टिकना भी कठिन है. ऐसे में क्या आप जानते हैं की एक्टर्स को बेहतरीन लुक्स देने के लिए उनपर फिल्म मेकर्स काफी हेवी मेकअप भी करते हैं? जी हाँ, यह मेकअप जितना अच्छा होता है उतना ही अधिक खर्चीला भी होता है. कईं बार फिल्म मेकर्स को रोल के हिसाब से मेकअप के लिए करोड़ों रूपये भी खर्च करने पड़ते हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे एक्टर्स से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिनके लुक को किरदार के अनुसार ढालने के लिए मेकर्स को लाखों-करोड़ों का खर्चा करना पड़ गया.

अक्षय कुमार (रोबोट 2.O)

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार अपनी बेहतरीन एक्टिंग के टैलेंट के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बेहतर एक हिट फिल्में तोहफे में नहीं है. वही उनकी फिल्म रोबोट 2.O के लिए उन्हें कठिन मेहनत करनी पड़ी थी. इसमें अक्षय कुमार को विलेन का किरदार निभाने के लिए हैवी मेकअप करवाया गया था. ऐसे मेकअप से अक्षय कुमार खुद को भी नहीं पहचान पा रहे थे. इस मेकअप के लिए फिल्म मेकर्स ने उन पर 400 करोड से ज्यादा रुपए खर्च किए थे. जिसके बाद फ़िल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.

ऋषि कपूर (कपूर एंड संस)

भले ही ऋषि कपूर आज इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनकी एक्टिंग को आज भी खूब याद किया जाता है. वैसे तो उन्होंने कई हिट फिल्में बॉलीवुड को दी हैं लेकिन फिल्म ‘कपूर एंड संस’ के दौरान उन्हें 90 साल का बुजुर्ग दिखाया गया था. इसमें बूढ़ा दिखने के लिए उन्हें काफी मेकअप भी करवाना पड़ा था इस मेकअप की फीस लगभग डेढ़ करोड रुपए थी.

लारा दत्ता (बेल बॉटम)

इन दिनों अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेलबॉटम’ काफी चर्चित हो रही है जो कि हाल ही में रिलीज की गई है. इस फिल्म में लारा दत्ता को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार दिया गया है. रोल में फिट बैठने के लिए लारा दत्ता को काफी मेकअप भी करवाना पड़ा है जिसके बाद उनका वास्तविक चेहरा पहचान पाना भी मुश्किल लगता है. इस फिल्म में मेकअप के बदले मेकर्स को भारी रकम चुकानी पड़ी थी. यह फिल्म हवाई जहाज को हाईजैक करने पर बनाई गई है जो कि सिनेमाघरों में 19 अगस्त को रिलीज की गई है.

राजकुमार राव (राब्ता)

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘राब्ता’ के लिए राजकुमार राव को ऐसा मेकअप किया गया कि वह खुद को भी नहीं पहचान पा रहे थे. इस किरदार के लिए मेकअप में बहुत रुपए खर्च हुए थे. बेशक यह फिल्म पर्दे पर हिट साबित नहीं हो पाए लेकिन इसमें राजकुमार राव के लुक्स को आज भी याद किया जाता है.

अमिताभ बच्चन (गुलाबो सिताबो)

बिग बी जिस भी किरदार को पकड़ते हैं उसमें बखूबी फिट बैठते हैं. उनकी फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में उन्होंने एक अलग ही रूप धारण किया था जिसके लिए उनके मेकअप पर भी करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे.

Exit mobile version