टीवी के ये फेमस सितारे करते हैं अपना खुद का साइड बिजनेस, एक्टिंग के इलावा भी कमा रहे हैं खूब पैसा

टीवी देखना भला किसे पसंद नहीं होता है खासतौर पर घर की औरतें अपने खाली समय में टीवी पर सीरियल जरूर ही देखती आई हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक को टीवी सीरियल काफी आकर्षित करते आए हैं. आपने भी अपने जीवन में कई धारावाहिकों को देखा होगा और उनमे काम करने वाले सितारों को भी पसंद किया होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी के सितारों का लाइफ स्टाइल कितना लग्जरी होता होगा? इतना ही नहीं बल्कि यह सितारे अपना बेहतरीन लाइफस्टाइल जीने के लिए ना केवल एक्टिंग बल्कि और भी कई साइड बिजनेस अपनाते हैं. दरअसल एक्टिंग एक समय तक ही सीमित रहती है लेकिन यदि अपना बिजनेस हो तो उस पर अपना फ्यूचर डिपेंड किया जा सकता है. ऐसे में हम आपको इस पोस्ट के जरिए टीवी के उन फेमस कलाकारों के बारे में बता रहे हैं जो केवल एक्टिंग पर ही सीमित नही हैं बल्कि पैसा कमाने के लिए उन्होंने कई और हथकंडे अपना रखे हैं.

शब्बीर आहलूवालिया

शब्बीर आहलूवालिया टीवी जगत के सबसे मशहूर अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल है जो कि अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं. शब्बीर को उनकी पहचान एकता कपूर के धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ से मिली है. हालांकि इससे पहले भी उन्होंने कई धारावाहिकों में काम किया है लेकिन उन्हें जो पॉपुलर टीवी सीरियल ने दिलवाई वह किसी और सीरियल ने नहीं दिलवाई. बता दें कि शब्बीर का अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम ‘फ्लाइंग टर्टल’ है. वे इसके को फाउंडर हैं जो कि कई बड़े-बड़े सीरियलों का निर्देशन करने वाली कंपनी भी बन चुकी है.

अर्जुन बिजलानी

अर्जुन बिजलानी लड़कियों के सबसे चहेते कला कलाकारों में से एक माने जाते हैं जिन्होंने ‘इश्क में मर जावा’ और ‘नागिन’ जैसे फेमस शोज़ से खूब नाम कमाया है. इसके अलावा वह कई रियलिटी शो उसको भी जज करते हुए नजर आ चुके हैं. बता दें कि एक्टिंग के अलावा अर्जुन बिजलानी मुंबई में अपनी खुद की वाइन शॉप चला रहे हैं जो कि हर साल उन्हें मोटा पैसा भी दे रही है.

हितेन तेजवानी

टीवी क्वीन एकता कपूर ने हितेन तेजवानी को भी काफी फेमस करने में साथ दिया है. हितेन को कई टीवी सीरियलों में एक्टिंग करते हुए देखा जा चुका है लेकिन एक्टिंग के अलावा गया अपना खुद का रेस्टोरेंट भी चला रहे हैं जो कि मुंबई में स्थित है जिसका नाम ‘बारकोड 053’ है.

करण कुंद्रा

करण कुंद्रा हाल ही में बिग बॉस से काफी नाम और फेम कमा चुके हैं लेकिन इससे पहले उन्हें उनके असली पहचान टीवी सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ से मिली थी. करण कुंद्रा टीवी धारावाहिकों के इलावा वह वेब सीरीज में भी एक्टिंग करते देखे जा चुके हैं. परंतु एक्टिंग के अलावा भी उनका खुद का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का बिजनेस है जो कि कई बड़े बड़े मॉल और थिएटर का निर्माण करते हैं.

रोनित रॉय

‘कसौटी जिंदगी की’ में मिस्टर बजाज बने रॉनित रॉय को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. टीवी सीरियलों के अलावा उन्हें कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बनते हुए भी देखा जा चुका है. एक्टिंग के अलावा भी रोनित अपना साइड बिजनेस कर रहे हैं जिससे वह हर साल लाखों रुपए प्रॉफिट कमा रहे हैं. दरअसल उनकी सिक्योरिटी एजेंसी है जो कि बहुत से बॉलीवुड सितारों को बॉडीगार्ड प्रोवाइड करती है.