Site icon NamanBharat

किसी नें महज़ 23 तो किसी नें 25 की उम्र में रचाई थी शादी, ऐसे है टीवी के इन 6 स्टार की शादी-शुदा लाइफ

अभिनय की दुनिया में अक्सर ही हम ऐसा देखते है के सितारे काफी उम्र के बाद अपनी शादी का सोचते है और उन विषयों पर ध्यान देते हैं| आमूमन ऐसा करने का कारण उनका करियर और रियल लाइफ दोनों का तालमेल होता है| कई सितारों के मन में ऐसे ख़याल आते हैं के अगर वो अपनी नीजी जिंदगी और शादी की तरफ अपना रुख करेंगे तो ऐसे में उन्हें अपने करियर पर ध्यान देने का वक्त नही मिलेगा| और कई सितारों के साथ ऐसा देखा भी गया है के शादी के बाद असल जिंदगी के कारण उनका करियर लगभग खत्म हो जाता है|

पर अज की हमारी यह पोस्ट ऐसे सिआत्रों से ज़रा हट कर है| आज की अपनी इस पोस्ट में हम आपको टेलीविज़न के कुछ ऐसे सितारों से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने काफी कम उम्र में ही शादी कर ली थी| तो चलिए हम आपको इन सभी सितारों के बारे में एक एक करके बताते हैं|

बरुन सोबती

‘बात हमारी पक्की है’ और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ जैसे बेहद ही फेमस सीरिअल्स में अपने अभिनय को साबित करने वाले अभिनेता बरुन सोबती के बारे में लोगों को यह बात शायद ही पता हो के इनमे आने से पहले ही ये शादीशुदा थे| उनकी उम्र तकरीबन 25 की ही थी जब उन्होंने अपनी बचपन की प्रेमिका पश्मीन मनचंदा संग शादी की थी| हालाँकि अब दोनों काफी खुशहाल जीवन जी रहे हैं और अपने करियर को भी सम्भाले हुए हैं|

रजत टोकस

टीवी दुनिया के कुछ बेहद कम उम्र के सितारों में रजत टोकस एक जाना माना नाम है| रजत के नाम मशहूर धारावाहिक ‘जोधा-अकबर’ में ‘अकबर’ का रोल है| इन्होने उदयपुर पैलेस में अपनी प्रेमिका श्रृष्टि नय्यर से रजत नें साल 2015 में शादी की थी| शादी के वक्त की इनकी उम्र लगभग 24 बताई जाती है|

वरुण कपूर

सुपरहिट टीवी सीरियल ‘स्वरागिनी’ में वरुण कपूर संस्कार माहेश्वरी की भूमिका में नजर आये थे| लेकिन यह बात जानकर आपको हैरानी होगी की महज़ 26 की उम्र में इन्होने शादी रचाई थी| इन्होने भी जीवनसाथी के रूप में अपनी गर्लफ्रेंड धन्या मोहन को स्वीकार किया था| लेकिन आज भी उनके अभिन्य को देख पहली बार में कोई यह नही कह सकता के वो शादीशुदा हैं|

गुरमीत चौधरी

गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी जी जोड़ी जिसने बेहद नामी सीरियल ‘रामायण’ में राम और सीता का किरदार निभाया था| दोनों लम्बे वक्त से रियल लाइफ मे भी रिलेशनशिप में थे| साल 2011 में दोनों नें शादी का प्लान बनाकर इस बंधन में बंध गये| जिस वक्त गुरमीत की उम्र 27 की थी| गुरमीत नें शादी के बाद भी कई शोज में नाम बनाया है जिनमे ‘गीत-हुई सब पराई’ और ‘पुनर्विवाह’ जैसे सीरिअल्स शामिल हैं|

आशीष शर्मा

स्टार प्लस के नामी शो ‘सिया के राम’ में भगवान राम और ‘मेजर रुद्र प्रताप राणावत’ के किरदारों में नजर आने वाले अभिनेता नें एक और सीरियल में काम किया है जिसका नाम ‘पुनर्विवाह’ है| इसी दौरान उन्होंने एक्ट्रेस अर्चना तायडे से साल 2013 में शादी कर ली थी| इनकी उम्र उस वक्त 28 की थी|

हुसैन कुवाजेर्वाला

हुसैन कुवाजेर्वाला आज अपने दमदार लुक्कीस और अभिनय के चलते लाखों दिलों पर राज़ करते हैं| इनके करियर की बात करें तो इन्होने शादी करियर शुरू करने से पहले ही रचा ली थी| साल 2005 था जब हुसैन नें अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड टीना संग शादी की थी” इनकी उम्र की कहें तो उस वक्त हुसैन बस 27 के थे|

Exit mobile version