ये हैं टीवी की मशहूर हसीनाएं, जिन्होंने अपने शरीर पर बनवाएं हैं अनोखे टैटू, देखें
आजकल के समय में लोगों के बीच टैटू का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। आप लोगों ने भी बहुत से लोगों को देखा होगा कि उन्होंने अपने शरीर के अलग-अलग अंगों पर तरह-तरह के टैटू बनवाए होंगे। आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के सितारों पर भी टैटू का क्रेज जमकर छाया हुआ है। बॉलीवुड के यह सितारे टैटू करवाने के बाद उसे लोगों के सामने बड़ी ही खूबसूरती के साथ फ्लॉन्ट भी करते हुए दिखते हैं। बॉलीवुड की हसीनाओं के साथ-साथ टीवी की अभिनेत्रियां भी टैटू की शौकीन हैं। आप ऐसा समझ सकते हैं कि हर दूसरी अभिनेत्री ने अपने शरीर के अंगों पर टैटू बनवाया है। किसी ने पीठ पर बनवाया है तो किसी ने हाथ पर बनवाया है। आज हम आपको टीवी इंडस्ट्री की कुछ ऐसी हसीनाओं के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने शरीर के खास अंगों पर टैटू बनवाया है।
अनिता हसनंदानी
टेलीविजन इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकाराओ में एक नाम मशहूर अभिनेत्री अनिता हसनंदानी का भी आता है। आपको बता दें कि इन्होंने अपने पति रोहित के पहले नाम का अक्षर आर लिखवाया है। इन्होंने आर अक्षर का टैटू अपनी कलाई पर बनवाया है, जो इस बात की तरफ इशारा करता है कि वह अपने पति से कितना प्यार करती हैं।
जेनिफर विंगेट
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा जेनिफर विंगेट अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। इन्होंने अपनी खूबसूरती से हर किसी को दीवाना बना लिया है। अक्सर इनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं और फैंस भी इनकी तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं। आपको बता दें कि जेनिफर विंगेट ने अपनी पीठ पर हकूना मटाटा लिखवाया है। इसका मतलब बेफिकर होना होता है।
अविका गौर
आप सभी लोगों को टीवी का मशहूर सीरियल “बालिका” वधू तो याद ही होगा। जी हां, छोटे पर्दे की बालिका वधू यानी अविका गौर इस सीरियल से घर-घर में मशहूर हो गई थीं। अविका गौर भी टैटू की बेहद शौकीन हैं। इन्होंने अपने कंधे, गर्दन के पीछे, कलाई और पैर पर टैटू बनवाया है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है।
कविता कौशिक
आप सभी लोग टीवी की मशहूर अभिनेत्री कविता कौशिक को तो अच्छी तरह जानते ही होंगे। आपको बता दें कि कविता कौशिक ने एकता कपूर के टीवी सीरियल “कुटुंब” से अपने करियर की शुरुआत की थी। इन्होंने टीवी के कई मशहूर सीरियल में काम किया है परंतु इनको असली पहचान टीवी के शो “एफ आई आर” में चंद्रमुखी चौटाला के रूप में मिला है। इस सीरियल में उनके किरदार को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। टीवी अभिनेत्री चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक भी टैटू की बेहद शौकीन हैं। उन्होंने अपनी पीठ पर भगवान शिव जी का टैटू बनवाया है।
करिश्मा तन्ना
बॉलीवुड और टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने भी अपने शरीर पर टैटू बनवाया है। इनका टैटू बेहद खास है। आपको बता दें कि करिश्मा तन्ना ने दो टैटू बनवाएं हैं। पहला टैटू इन्होंने अपनी कलाई पर बनवाया है, जो मां नाम का है और कमर पर भी इन्होंने एक बड़ा सा टैटू बनवाया है।