Site icon NamanBharat

90 दशक के ये सपोर्टिंग एक्टर्स फिल्मों में मचा चुके हैं धमाल, कादर खान से लेकर हरीश पटेल तक है लिस्ट में शुमार

90 के दशक में जहां हिंदी सिनेमा जगत में कई बदलाव आ रहे थे. वहीं कई अभिनेता सफलता का मुकाम हासिल करने की कोशिश कर रहे थे. जहां दूसरी ओर फिल्मों में नए पन को अपनाया जा रहा था. वहां कुछ अभिनेता ऐसे भी हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा जगत में सपोर्टिंग एक्टर का किरदार निभाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. भले ही दर्शक इन अभिनेताओं को इनके नाम से नहीं जानते पर फिल्मों में इनके द्वारा निभाए गए इनके किरदारों के नाम से इन्हें सब लोग भली-भांति जानते हैं. इन कलाकारों को बड़े पर्दे पर देखकर दर्शकों को खूब मजा आता था. आज हम आपको कुछ ऐसे ही किरदारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं…

गुड्डी मारुति

गुड्डी मारुति ने अपने एक्टिंग करियर के दौरान 100 से भी अधिक फिल्मों में सहायक अभिनेत्री की भूमिका निभाई है. गुड्डी ने आशिक़ आवारा’, ‘खिलाड़ी’, ‘शोला और शबनम’, ‘दूल्हे राजा जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज में दमदार अभिनय किया है. जानकारी के लिए बता दे हिंदी सिनेमा जगत की इस अभिनेत्री ने महज 10 साल की उम्र में बाल कलाकार के रूप में मूवी जान हाजिर है से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

दिनेश हिंगू

दिनेश हिंगू ने हिंदी सिनेमा जगत में बेहतरीन एक्टिंग करके लगभग 5 दशकों तक दर्शकों को हंसाया है. इन्होंने अपने एक्टिंग करियर के दौरान 400 से भी अधिक मूवीस में दमदार किरदार निभाकर दर्शकों का मनोरंजन किया है. दिनेश की हिट मूवीस की लिस्ट में कुली नंबर 1′, ‘बाज़ीगर’, ‘बादशाह’, ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी धमाकेदार मूवी शामिल है.

रजत बेदी

रजत बेदी हिंदी सिनेमा जगत के जाने माने अभिनेता है इन्होंने कोई मिल गया’, ‘जानी दुश्मन’ और ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ जैसी फिल्मों में विलेन का दमदार किरदार निभाया है. रजत बेदी को बड़ी स्क्रीन पर देख कर ही विलन वाली फील आ जाती थी. जानकारी के लिए बता दें यह अभिनेता अब हिंदी सिनेमा जगत को हमेशा के लिए अलविदा कह कनाडा में शिफ्ट हो गए हैं.

लक्ष्मीकांत बेर्डे

लक्ष्मीकांत बेर्डे ने अपने जबरदस्त कॉमेडी के दम पर दर्शकों को खूब हंसाया है. ‘आरज़ू’, ‘100 डेज़’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘मेरे सपनों की रानी’ और ‘नारी’ जैसी मूवीस में इनका किरदार देखकर लाखों दर्शकों के चेहरे पर आज भी मुस्कुराहट आ जाती है. जानकारी के लिए बता दें लक्ष्मीकांत मुख्य रूप से मराठी अभिनेता है लेकिन हिंदी सिनेमा जगत में भी इन्होंने कई फिल्मों में दमदार भूमिका निभा अपनी पहचान को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाया है.

हरीश पटेल

कुछ समय पहले हिंदी सिनेमा जगत की मूवी एटरनल्स मैं दमदार भूमिका निभाते हुए नजर आए हरीश पटेल का नाम भी हमारी इस लिस्ट में शामिल है. हिंदी सिनेमा जगत में इस अभिनेता ने कई दमदार मूवीस में विलेन का किरदार निभाया है यह अपना किरदार इतना बखूबी निभाते थे कि इन्हें देखकर दर्शकों को गुस्सा आ जाता था. हालांकि इनकी एक्टिंग के लाखों लोग दीवाने थे.

कादर खान

कादर खान हिंदी सिनेमा जगत के ऐसे अभिनेता हैं जो एक और विलेन का किरदार निभा दर्शको को डरा देते थे तो वहीं दूसरी ओर कॉमेडी किरदार से भी दर्शकों को खूब हंसाते थे. हिंदी सिनेमा जगत के इस अभिनेता ने अपनी हर भूमिका से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. बताते चलें कि 2018 में यह महान अभिनेता इस दुनिया को अलविदा कह हमेशा के लिए चले गए.

Exit mobile version