‘पुष्पा’ या ‘सूर्यवंशी’ नहीं बल्कि इस बॉलीवुड फिल्म ने पिछले 2 साल से तोड़े हैं कईं रिकॉर्ड

बॉलीवुड जगत में आए दिन कोई न कोई नई फिल्म रिलीज हो रही है जो कि दर्शकों को अपनी अलग स्टोरी और स्टार कास्ट के लिए आकर्षित कर रही है. हर वीकेंड नई फिल्में रिलीज होने के चलते बहुत कम ही ऐसी फिल्में हैं जिन्हें अच्छी खासी कामयाबी मिल पाती है. बात अगर साल 2022 की करें तो इस साल में सबसे अधिक प्रचलित होने वाली फिल्में सूर्यवंशी और पुष्पा साबित हुई थी. ‘सूर्यवंशी’ में अक्षय कुमार लीड किरदार में नजर आए थे जबकि ‘पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन की एक्टिंग ने सबको दीवाना बना दिया था. इन फिल्मों के अलावा हॉलीवुड की फिल्म spider-man: नो वे होम साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन तीनों फिल्मों के अलावा भी कोई एक ऐसी फिल्म है जो पिछले 2 सालों की सबसे सक्सेसफुल फिल्म साबित हुई है? अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह कौन सी फिल्म है जो अल्लू अर्जुन की पुष्पा और अक्षय कुमार की सूर्यवंशी तक को मात दे रही है. तो चलिए आपको बताते हैं इस फिल्म के बारे में विस्तार से कि कैसे यह सब से बड़ी हिट साबित हुई है.

दरअसल यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि अजय देवगन की सुपर डुपर हिट फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ है. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा सैफ अली खान और काजोल भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया था जो कि जनवरी 2020 में रिलीज की गई थी और दुनिया भर में 3.67 बिलियन का कलेक्शन करके घरेलू बाजार में लगभग 280 करोड रुपए कमाने वाली सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. गौरतलब है कि भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म के रिलीज होते ही यह ब्लॉकबस्टर साबित कर दी गई थी इतना ही नहीं बल्कि यह साल 2020 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन कर उभरी थी.

फिल्म की 2 साल की कामयाबी के बारे में अपने विचार साझा करते हुए अभिनेता अजय देवगन ने आईएएनएस को एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, ‘तन्हाजी काफी खास फिल्म रही है क्योंकि इसमें देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी पड़ी थी और बेहतरीन और शानदार डायलॉग थे. साथ ही में काजोल और सैफ अली खान ने भी फिल्म में अपना शानदार अभिनय किया था और मैंने भी अपनी तरफ से अपने रोल को पूरी ईमानदारी से निभाने के प्रयास किए थे.’ आगे अभिनेता ने कहा कि, ‘मैं इस फिल्म की कामयाबी से बेहद खुश हूं कि एक गुमनाम योद्धा को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपना हक मिल गया और विश्व स्तर पर भी इस फिल्म को सराहा गया है.’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तन्हाजी असल में तार वीं शताब्दी में घटी सत्य घटना पर आधारित एक फिल्म है जिसमें मराठा योद्धा तन्हाजी ने मुगलों के किलेदार उदय भान सिंह राठौर के खिलाफ कोंडाना किले पर जीत हासिल करने के लिए लड़ाई लड़ी थी. गौरतलब है कि इस फिल्म में नेहा शर्मा, शरद केलकर और ल्यूक कैनी भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे. वही बात अगर इस साल रिलीज हुई फिल्मों की करें तो सूर्यवंशी ने 195 करोड रुपए का आंकड़ा छुआ था जबकि पुष्पा और ‘स्पाइडरमैन नो वे होम’ का कलेक्शन पहले ही 200 करोड रुपए के आंकड़े को क्रॉस कर चुका है. जहां पुष्पा ने 219.68 करोड़ रुपए का कारोबार किया तो वही इसके हिंदी डब्ड वर्जन ने भी 60 करोड़ से अधिक रुपए कमा लिए थे.