हर 48 घंटों के अंतराल में यह मकान उठ रहा है 1 फ़ीट ऊपर, वजह है बेहद अटपटी

कई बार आपने मकान बनते हुए तो देखा ही होगा लेकिन क्या कभी आपने हर 48 घंटे में मकान को 1 फीट ऊपर उठता हुआ देखा है? अगर नहीं तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए एक ऐसी ही कहानी बताने जा रहे हैं. जिसमें मकान मालिक ने अपने मकान को 48 घंटे में 1 फीट ऊपर उठाया है तो चलिए जानते हैं. सड़क के लेवल से मकान काफी नीचे चले जाने के कारण मकान मालिक को पानी निकासी में काफी ज्यादा मुसीबत हो रही थी. इस समस्या का समाधान करने के लिए सर्वोदया बस्ती के रहने वाले व्यक्ति ने जैक तकनीक से अपने मकान को ऊंचा उठाने का निर्णय लिया क्योंकि मकान दोबारा बनाने में काफी ज्यादा खर्चा आ जाता और यह तकनीक उसके काफी सस्ती थी. इसलिए मकान मालिक ने ऐसा निर्णय लिया. इसके बाद इस मकान मालिक ने हरियाणा के कारीगरों से संपर्क साधा. ओमप्रकाश ने काफी कम खर्च पर अपनी परेशानी का समाधान निकाला.

जानकारी के लिए बता दें इस मकान के मालिक का नाम ओमप्रकाश है ओमप्रकाश ने बताया कि पिछले 8 दिनों से उनके घर को जैक तकनीक से ऊपर उठाने का काम चल रहा है. गौरतलब है कि कारीगरों ने 8 दिनों में मकान को 2 फीट ऊपर उठा दिया है और अभी इस मकान को 4 फ़ीट ऊपर उठाया जाना है. कारीगरों की मानें तो 10 दिनों में इस मकान को 4 फिट ऊपर उठाकर काम को पूरा कर दिया जाएगा. मकान की नींव को मजबूत बनाने के लिए सरिए और ग्रेड सीमेंट से चिनाई की जा रही है. खास बात यह है कि इस पूरे काम को करते समय मकान में एक हल्की सी भी दरार नहीं आई है.

कारीगर टिंकू रोहिल्ला के अनुसार इस मकान को 100 हाइड्रोजेनिक जैक की मदद से ऊपर उठाया गया है. इस कार्य को पूरा करने के लिए 10 अनुभवी कारीगरों की टीम लगी हुई है. हर 48 घंटे में हाइड्रोलिक जैक की चूड़ियां घुमाकर मकानों को 1 फीट ऊंचा उठाया जा रहा है. टिंकू के अनुसार 45 गुणा 48 फ़ीट के इस मकान को ऊपर उठाने के लिए 350 फीट लोहे के चैनल और लकड़ी के फट्टों का उपयोग किया गया है.

जानकारी के लिए बता दें यह मकान 12 साल पुराना है और यह एक दो मंजिला मकान है. इस मकान में तीन कमरे इसकी पहली मंजिल पर है और दो कमरे इसकी दूसरी मंजिल पर है. इसके अलावा इस मकान में रसोई शौचालय व स्नानघर भी मौजूद है. इन सभी चीजों को बिना तोड़-फोड़ के मकान को ऊपर उठाया जा रहा है. कारीगर टिंकू रोहिल्ला के अनुसार मकान को ऊपर उठाने के साथ साथ बिना किसी नुकसान के मकान को आगे भी शिफ्ट करवाया जा सकता है. हालांकि इस प्रक्रिया के बाद पूरे मकान का फर्श फिर से बनवाना पड़ेगा.

मकान मालिक ओम प्रकाश का कहना है कि अगर मकान को ऊपर उठाने के लिए मकान से तोड़फोड़ कर उसका दोबारा निर्माण किया जाता तो इसमें काफी पैसा खर्च हो जाता. नया मकान बनवाने में जो राशि खर्च होती उसका 20% हिस्सा खर्च कर मेरा मकान ऊपर उठ गया. फर्म की ओर से करीब 20 दिन में फर्श सहित सारा काम पूरा कर दिया जाएगा.