इन एक्टर्स के देहांत के बाद रह गई फिल्में अधूरी, किसी को मास्क लगा कर करनी पड़ी पूरी तो किसी ने किरदार किया गायब

जब शूटिंग के दौरान किसी कलाकार का देहांत हो जाता है तो अधूरी फिल्म को पूरा करना मुश्किल हो जाता है. सुशांत सिंह राजपूत के देहांत के बाद अधूरी ‘दिल बेचारा’ से जुड़े लोगों को भी दिक्कते आई. उन्होंने आखिरी हिस्सा बदला और फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डाली. इसमें क्लाइमैक्स से पहले ही सुशांत का किरदार अचानक गायब होता है. इस किरदार के साथ क्या हुआ होगा, यह दर्शकों की कल्पनाओं पर छोड़ा गया है. चलिए बताते हैं और ऐसे मामले.

आधी से ज्यादा बन चुकी थी ये फिल्म

आपको बता दें कि ‘दिल बेचारा’ वाली परेशानी ऋषि कपूर की अधूरी ‘शर्माजी नमकीन’ को लेकर भी आई हितेश भाटिया की निर्देशित इस फिल्म की काफी शूटिंग हो गई थी कि पिछले साल ऋषि कपूर दुनिया से चले गए. काफी मशक्कत के बाद फिल्म मे परेश रावल बाकी हिस्सों में ऋषि कपूर का किरदार करेंगे. वहीं कुछ हिस्सों में वीएफएक्स तकनीक का सहारा लिया गया, ताकि लॉन्ग शॉट्स में किसी और को देखकर लगे कि पर्दे पर ऋषि हैं अगर सब कुछ ठीक हुआ तो ये सितम्बर में सिनेमाघरों में आ जाएगी.

दरअसल राजेश खन्ना के देहांत के बाद उनकी अधूरी ‘रियासत’ भी सुशांत की ‘दिल बेचारा’ की तरह जैसे-तैसे पूरी हुई यही तरीका संजीव कुमार की ‘प्रोफेसर की पड़ोसन’ में अपनाया. इसमें संजीव कुमार का किरदार अचानक गायब होता है. ‘प्रोफेसर की पड़ोसन’ में संजीव कुमार का अचानक गायब होना लोगों को पसंद नहीं आया. यही मसला संजीव कुमार की ‘लव एंड गॉड’ में हुआ. यह फिल्म कई साल से रुकी थी. संजीव कुमार के देहांत के लगभग छह महीने बाद इसे जैसे-तैसे पूरा कर सिनेमाघरों में लाया गया. दर्शकों ने पहले ही दिन फिल्म को नापसंद किया गया.

ऐसे लडख़ड़ा जाती है कहानी

वहीं छोटे-मोटे किरदार की फोटो पर माला चढ़ा कर फिल्म की कहानी आगे बढ़ाई जा सकती है, लेकिन लीड किरदार की गैर-मौजूदगी से पूरी कहानी बिगड़ जाती है. मधुबाला के निधन से अधूरी रही ‘ज्वाला’ में यह लडख़ड़ाहट साफ नजर आई. यह फिल्म मधुबाला के देहांत के तीन साल बाद सिनेमाघरों में आई और नापसंद की गई.

ब्रूस ली की फिल्म में भी आई थी परेशानी 

आपको बता दें कि तकनीक के माध्यम से पर्दे पर भ्रम दिखाना अब आसान हो चुका है. सत्तर के दशक में फिल्म तकनीक इतनी विकसित नहीं हो पाई थी. कराटे के सुपर स्टार ब्रूस ली के निधन के बाद उनकी अधूरी फिल्म ‘गेम ऑफ डेथ’ को हॉलीवुड वालों ने उनकी कद-काठी वाले कलाकार को लेकर बनाया था इस कलाकार के चेहरे पर ब्रूस ली का गत्ते का मास्क लगाकर फिल्म पूरी की गई.