मिलिए इस अजीबोगरीब शख्स से जो पेड़ पर फल नहीं बल्कि उगाता है कुर्सियां, आर्डर देने के लिए करना पड़ेगा 7 साल का इंतज़ार

आपने आमतौर पर लोहे,प्लास्टिक और लकड़ी की कुर्सी देखी होंगी और यहां सभी कुर्सियां फैक्ट्री हो या कंपनियों द्वारा बनाई जाती है. लेकिन क्या आप लोगों ने कभी सुना है कि पेड़ पर कुर्सियां उग रही है. सुनने में काफी अजीब है ना लेकिन यह सच है. आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी देने जा रही हैं जहां एक युवक पेड़ पर कुर्सियां उगाता है. इतना ही नही बल्कि इन कुर्सियों को अच्छे खासे दाम में बेचता भी है तो चलिए आपको इस बात की पूरी जानकारी देते हैं.

बता दे यह युवक इंग्लैंड के शहर डर्बीशायर डील्स में रहता है और इस व्यक्ति का नाम गैविन मुनरो है. यही वह व्यक्ति है जो पेड़ पर कुर्सियां उगाने का काम करता है. दरअसल, इंग्लैंड के इस शहर में वीलो नाम का एक पेड़ पाया जाता है. इस पेड़ की टहनियां काफी ज्यादा लच्छेदार होती है जैसे जैसे पेड़ की टहनियां बढ़ती है. वैसे-वैसे यह टहनियां कुर्सी का रूप ले लेती है. हालांकि इस प्रक्रिया में मैन पावर का इस्तेमाल करके भी कुर्सियों को बनाया जा सकता है. लेकिन बेल से बनी है कुर्सियां काफी ज्यादा आरामदायक होती है और फैक्टरी से बनी कुर्सियां इनका मुकाबला नहीं कर सकती.

बता दे कुर्सी उगाने वाली इस प्रक्रिया में लगभग 6 से 7 साल का समय लगता है. इसलिए इस युवक का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति को कुर्सी बनवाने का ऑर्डर देना है तो उसको ऑर्डर देने के 6 से 7 साल बाद कुर्सी तैयार होकर मिलेगी. बता दे गोविन के साथ इस काम में उनकी पत्नी एलिस भी उनका साथ देती है. दोनों पति पत्नी एक साथ बेल से कुर्सी बनाने का यह काम करते हैं. और इस काम में दोनों काफी ज्यादा मेहनत करते हैं तब जाकर कहीं एक कुर्सी तैयार कर पाते हैं.

अगर इन कुर्सियों की कीमत की बात करें तो एक कुर्सी की कीमत लगभग 6 से 7 लाख रुपए है. अलीशेर और गैविन जिन पेड़ों से कुर्सियां प्यार करते हैं उन पेड़ों का काफी खास तरीके से ख्याल भी रखते हैं. जानकारी के लिए बता दें कुर्सी उगने वाले यह पेड़ भी सामान्य पेड़ों की तरह बढ़ते रहते हैं एमएम जिसके चलते इनको टाइम टाइम पर काटना पड़ता है. ताकि यह पेड़ कुर्सी का रूप ले सके. और इन पेड़ों को काटने का यह काम हर 5 साल के बाद किया जाता है. ताकि यह पेड़ खुद को कुर्सी के आकार में डाल सके कुर्सी का आकार देने के लिए गेविन लोहे के फ्रेम का इस्तेमाल करता है. और इस लोहे के फ्रेम के अंदर इस लकड़ी की कुर्सी को पूरी तरह से फिट किया जाता है. इतनी मेहनत करने के बाद तब जाकर कहीं पेड़ पर यह एक कुर्सी उगती है इसलिए इसे कुर्सी की कीमत इतनी ज्यादा है. वैसे भी इस प्रतिक्रिया में कम से कम 5 से 6 साल का समय लगता है. तब कहीं जाकर एक कुर्सी तैयार होती है.