Site icon NamanBharat

इस एक सवाल ने रातोंरात सुष्मिता सेन को बना दिया था स्टार, ऐश्वर्या राय को मात देकर बनी थी ‘मिस इंडिया’

भारतीय मॉडल दुनियाभर में बहुत प्रसिद्ध होती है. वे अपने फीचर्स और कल्चर के लिए जानी जाती है. भारत देश ने कई मिस वर्ल्ड पूरे विश्व को दिया है. आज हम ऐसी ही दो मॉडल्स के बारे में बात करने जा रहे है जो अपनी खूबसूरती से लोगो के दिलो में राज करती है. दरअसल हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की दो बहुत ही सुंदर अदाकाराओं के बारे में जो ऐश्वर्या राय बच्चन और सुष्मिता सेन है. उन्होंने अपनी काबीलियत के दम पर अपना और देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने अपनी खूबसूरती के चलते मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया है.

बता दे की मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता मिस यूनिवर्स रह चूंकि है वहीं दूसरी और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने भी विश्व सुंदरी का खिताब जीत चुकी है. दोनो ने यह तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष किया है. दोनो ही मध्यम वर्ग के परिवार से है और ऐसे में उनके लिए यह सफर और मुश्किल भरा था. दिलचस्प बात यह है कि दोनों हसीनाओं ने एक साथ मिस इंडिया कॉन्टेस्ट 1994 में हिस्सा लिया था. और यह ऐसा मौका था जहा दोनो एक से बढ़कर एक मॉडल ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी थी.

गौरतलब है कि जब 1994 में हुई मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में सबको यह मालूम पड़ा कि इस समय ऐश्वर्या राय हिस्सा ले रही है तो बाकी कंटेस्टेंट्स ने अपना नाम शो से बाहर कर लिया था. ऐश्वर्या की खूबसूरती के सामने बहुत लड़कियों ने नाम वापस ले लिया. वहीं सुष्मिता सेन भी थोड़े समय के लिए हिचकिचाई थी मगर उन्होंने अपना नाम वापस नहीं लिया और वे मुकाबले में बरकरार रही.

दरअसल प्रतियोगिता के दौरान सभी से सवाल पूछे गए थे और आखिरी राउंड में ऐश्वर्या से सवाल पूछा गया था कि अगर आपके पति की खूबियों के बारे में पूछा जाए तो आप The bold के Ridge Forrester और Santra Barabara के Mason Capwell में से इन दोनों ही किरदारों में से किसे चुनेंगी. इस पर ऐश्वर्या ने कहा था कि वे मेसन को चुनेंगी क्यूंकि वे उनके किरदार से मिलता जुलता है. ऐश ने जवाब दिया था कि वो मेसन को चुनेंगी.

वहीं दूसरी तरफ प्रतियोगिता में सुष्मिता से भी सवाल पूछे गए थे जिस आधार पर उन्हें जज किया गया था. बता दे की उनसे भारत की टेक्सटाइल विरासत के बारे में सवाल किया गया था. इसके जवाब में सुष्मिता ने कहा था कि भारत में परिधानों की विरासत महात्मा गांधी के समय से खादी से शुरू हुई है. इस जवाब ने जजेस को प्रभावित किया था और इसके चलते ही सुष्मिता मिस वर्ल्ड बन गई वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन रनर अप रही थी.

Exit mobile version