बेमिसाल है इस शक्स का सिक्योरिटी सिस्टम, अमरीका में बैठे-बैठे लुटने से बचा लिया कानपूर वाला घर

आज के इस मॉडर्न समय में साइंस ने काफी तरक्की कर ली है और नए नए उपकरणों से मनुष्य की मदद की है. बीते दिनों एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है जहां पर अमेरिका में बैठे एक युवक ने कानपुर में अपने घर में हो रही चोरी को रुकवा दिया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इतने किलोमीटर दूर बैठे होने के बावजूद इस शख्स ने घर की चोरी को कैसे रुकवाया होगा तो चलिए हम आपको बताते हैं यह पूरा मामला.

दरअसल चोरी को रोकने वाले शख्स का नाम विजय अवस्थी है. विजय ने आजतक से बातचीत के दौरान अपने चोरी वाले पूरे सीन को डिटेल में बताया है. उन्होंने बताया कि कैसे एक सिक्योरिटी सिस्टम ने उन्हें मदद की और चोरों के पूरे किए कराए पर पानी फेर दिया. विजय ने बताया कि वह सिक्योरिटी सिस्टम उन्होंने अमेरिका से खरीदा था और यहां से कानपुर वाले घर में लगवाया था. सिक्योरिटी सिस्टम में कई तरह की खूबियां पाई जाती है ऐसे में अगर कोई व्यक्ति घर के अंदर एंट्री लेने के लिए तार भी काट देगा तो सिक्योरिटी सिस्टम चार्जिंग के जरिए बैटरी पर घंटों तक चलेगा. वही जब चोरों की कोई हरकत होती है तो मालिक तक तुरंत अलर्ट भेजा जाता है इतना ही नहीं बल्कि मालिक अपनी आवाज भी सिक्योरिटी सिस्टम के जरिए चोर तक पहुंचा सकते हैं और चोर उनकी आवाज सुन सकते हैं. तार कट भी जाए तो भी यह क्रम जारी रहता है जो कि सच में अपने आप में बेहद गजब का फीचर है.

ऐसे बचाया पूरी चोरी को

न्यूज़ वेबसाइट से बातचीत करने के दौरान विजय ने बताया कि जब वह अपने अमेरिका वाले घर में थे तो अचानक उनके मोबाइल पर सिक्योरिटी सिस्टम का अलर्ट बजने लगा था. जब उन्होंने कैमरा खोला तो उसमें उन्होंने किसी की आहट को महसूस किया और तुरंत कानपुर वाले घर के कैमरा को कनेक्ट कर लिया जहां पर देखने से ने पता चला कि कुछ चोर मिलकर ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. विजय ने सिक्योरिटी सिस्टम की मदद से अपनी आवाज चोरों तक पहुंचाई और उन्हें ऐसा काम ना करने की वार्निंग दी. आवाज सुनते ही चोरों ने तुरंत तार को काट दिया लेकिन जब वह सिस्टम बैटरी पर चलने लगा तो विजय गुस्से में चोरों पर चिल्लाने लगे. इस बीच चोर भी कंफ्यूज हो गए कि तार काटने के बाद भी आखिर आवाज कैसे मालिक तक जा रही थी और उन्हें वह आवाज कैसे मिल रही थी. इस दौरान विजय ने पुलिस को फोन कर दिया और अपने घर पर बुलवा लिया.

फोन पर मिला पल-पल का अपडेट

विजय ने बताया कि कानपुर की पुलिस उसके लिए काफी मददगार साबित हुई थी और पुलिस ने उम्मीद से बढ़कर काम किया था. आगे बातचीत करते हुए विजय ने बताया कि कॉल जाते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई और वह लगातार उनके साथ संपर्क में बने हुए थे. जब घर के पास एनकाउंटर का सिलसिला शुरू हुआ तो भी विजय पुलिस के साथ संपर्क में थे वही विजय ने भी पुलिस को पेट्रोलिंग बढ़ाने की बात कही. पुलिस के अनुसार चोरों ने चोरी करने से पहले घर की रेकी भी की थी और वह इस बात को अच्छे से जानते थे कि घर में फिलहाल कोई शख्स मौजूद नहीं है. इतना ही नहीं बल्कि उनमें से एक चोर का चेहरा भी विजय को जाना पहचाना हुआ लग रहा था.

गोली से घायल हुआ एक चोर

आगे बताते हुए विजय ने कहा कि जब पुलिस ने चारों तरफ से चोरों को घेर लिया तो डर के मारे चोरों ने भी गोली चला दी थी. वही जवाब के लिए पुलिस ने जब बैकफायरिंग शुरू की तो उनमें से एक गोली चोर के पैर पर लग गई और वह तुरंत घायल हो गया. इसके बाद उस चोर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया जो कि हमीरपुर का रहने वाला है.