साउथ अफ्रीका की इस महिला ने बनाया एक-साथ 10 बच्चे पैदा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए इनकी कहानी

दक्षिण अफ्रीका से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल खबर यह है की एक महिला के नाम दुनिया में सबसे ज्यादा बच्चों को एक साथ जन्म देने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. यह खबर खुद में बेहद हैरानी वाला है. बता दे कि 37 साल की गोसियामी थमारा सिटहोल ने ये रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने एक साथ 10 बच्चों को सिजेरियन ऑपरेशन के ज़रिये जन्म दिया. जी है यह सुनने में बिल्कुल अजीब लग सकता है मगर यह बिल्कुल सच है. फिलहाल मा के साथ साथ सभी बच्चे स्वस्थ है.

दिलचस्प बात है कि महिला के 10 बच्चों में से 7 लड़के और 3 लड़कियां हैं. हालांकि सिथोल को पहले से पता था कि उनकी डिलीवरी नॉर्मल नहीं है, उन्हें इस बात की भनक थी कि उनके गर्भ में सिर्फ एक बच्चा नहीं पल रहा है. गोसियामी थमारा सिटहोल बताती हैं कि उन्हें और उनके पति तेबोहो सोतेत्सी को 8 बच्चों के होने की उम्मीद थी लेकिन बाद में स्कैन में ये बात सामने आई कि वे 10 बच्चों की मां बनने वाली हैं. पहले ये बच्चे गलत ट्यूब में फंस गए थे, जिसकी वजह से स्कैन में दिख नहीं पा रहे थे. वह आगे कहती है कि उन्हें शुरू में बहुत तकलीफ हुई थी. मगर समय के साथ उन्हें आदत पद गई थी.

दरअसल सिटहोल बताती हैं कि वे अपने प्रेगनेंसी से शुरुआती दौर में बहुत हैरान हो गई थी. 10 बच्चो को गर्भ में नो महीने रखना और उनका पालन पोषण करना एक बहुत बड़ी चुनौती होती है इसीलिए उनके लिए ये मुश्किल हो रहा था. सिटहोल इस वजह से बीमार भी हो गई थीं. हालांकि बाद में उन्हें इसकी आदत पड़ गई और वे यही प्रार्थना कर रही थीं कि डिलिवरी आराम से हो जाए और सभी बच्चे स्वस्थ रहें. बता दे कि वह रीटेल स्टोर मैनेजर हैं और उनके पहले से ही दो जुड़ुवा बच्चे हैं. मगर उनके पति और वे इन बच्चों के जन्म के बाद काफी खुश.

बहरहाल सिटहोल ने मली की महिला का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड दिया है और गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. इससे पहले मई महीने की शुरुआत में माली की 25 एक महिला हलीमा सिसी 9 बच्चों को जन्म देकर रिकॉर्ड बना चुकी थीं. उनका रिकॉर्ड सिटहोल ने तोड़ दिया है. हालांकि हलीमा सिसी ने मोरक्को में डिलीवरी के दौरान 5 लड़कियों और 4 लड़कों को जन्म दिया था मगर हलीमा की तबीयत काफी खराब हो गई थी और उन्हें 2 हफ्ते अस्पताल में रहना पड़ा था. वहीं 2009 में अमेरिका की नाद्या सुलेमान ने भी 8 बच्चों को जन्म देकर भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.