16 साल के बेटे की इस एक बात ने तुड़वा दिया मलाइका अरोड़ा का घर, जानिए क्या था कारण

जानी पहचानी हस्ती मलाइका अरोड़ा खान अपने फैशन और फिटनेस से चर्चा का विषय बनी रहती है. मलाइका इंडस्ट्री में अपने हिट आयटम सॉन्ग के लिए भी जानी जाती है. वे एक सफल मॉडल भी है और मॉडलिंग शो होस्ट भी करती है. भले ही उनकी प्रोफेशनल लाइफ बहुत सक्सेसफुल है मगर उनकी पर्सनल लाइफ में हमेशा उथल पुथल लगी रहती है. वे बॉलीवुड के खान परिवार की बहू रह चुकी है. मगर अब वह अरबाज खान की आदतों की वजह से उन्हें डाइवोर्स देकर अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी है.

बता दे कि वह अपने पति यानी अरबाज खान की सट्टेबाजी की लत से परेशान हो चुकी थी. और अरबाज और उनके बेटे की बीच कड़वाहट भी बहुत बढ़ गई थी इसी वजह से मलाइका ने इस रिश्ते से निकलना सही समझा था. बेटे से कड़वाहट इतनी बढ़ गई कि उन्होंने उसकी कस्टडी के लिए भी कभी पहल नहीं की. हालांकि जब भी पूरे परिवार को मीडिया के सामने स्पॉट किया जाता है तब वे सब ठीक है का संदेश देते है.

दरअसल साल 1993 में मलाइका और अरबाज खान एक कॉफी एड की शूटिंग के दौरान मिले थे. यहीं से दोनों में संपर्क बढ़ा और करीब पांच साल की डेटिंग के बाद दोनों ने पहले चर्च में शादी की फिर इस्लाम रीति रिवाज से निकाह कर लिया. 4 साल बाद 2002 में उनका बेटा अरहान हुआ. इसके बाद दोनो खुशी खुशी एक साथ रहते थे मगर जब 2016 में अरबाज का नाम सट्टेबाजों के साथ आया तब उनके रिश्ते में दरार पड़ना चालू हो गया. मीडिया के जरिए मलाइका को पता चला कि अरबाज अब तक करीब तीन करोड़ रुपये गंवा चुके हैं. मगर बड़े परिवार से होने चलते उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. बताया जाता है कि मलाइका ने बेटे और अपना वास्ता देकर अरबाज को समझाने का प्रयास किया, लेकिन अरबाज पर कोई असर नहीं पड़ा और दोनो ने तलाक का फैसला किया.

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि अरहान ने मां का सपोर्ट करते हुए पिता का विरोध किया. उन्होंने दो टूक कहा कि अगर मां पिता से अलग होकर खुश रह सकती हैं तो वह खुद भी कभी पिता के पास नहीं लौटना चाहेंगे. और इन्हीं बातों से मलाइका ने यह फैसला कर लिया कि अब वे अपने पति से अलग हो जाएगी. वहीं इसका पता जब अरबाज को लगा तो उन्होंने भी बेटे को अपनी कस्टडी में लेने का कोई प्रयास नहीं किया और ना ही अपने घर में जगह दी. अब मलाइका अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी है और एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही है.