इस महिला ने जेम्स बॉन्ड को भी दी मात, पहले पति के फर्जी डेथ सर्टिफिकेट से बनी सरकारी टीचर, 88 लाख कमाने के बाद अब तीसरे पति ने…

राजस्थान के झुंझुनूं से विवाहता का का एक ऐसा कारनामा सामने आ रहा है जिसको सुनने के बाद आप भी आश्चर्यचकित रह जाएंगे. दरअसल इस विवाहित महिला ने फर्जी डॉक्यूमेंट बनाकर ना केवल ग्रेड थर्ड की सरकारी टीचर की नौकरी प्राप्त की है बल्कि 14 साल तक नौकरी करने के बाद सरकार से 88 लाख रूपये वेतन के रूप में भी प्राप्त किए हैं. इस महिला ने अपने पहले पति के फर्जी डेथ सर्टिफिकेट से सरकारी शिक्षक की नौकरी प्राप्त की थी. यह पूरा मामला झुंझुनूं के गुड़ागौड़जी के थाने क्षेत्र से सामने आ रहा है. जांच में दोषी पाए जाने के बाद महिला को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है. यहां हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि इस महिला ने तीन बार विवाह रचाया था और इसकी तीसरी शादी तोगड़ा में हुई थी.

गुपचुप तरीके से करवाई थी दूसरी शादी

थाना अधिकारी संजय वर्मा ने खुलासा किया कि मंजू देवी उम्र 38 साल पुत्री राजकुमार सीकर जिले की बिड़ोदी की रहने वाली है. फिलहाल यह महिला गोविंदगढ़ पंचायत समिति की ढाणी इटावा में बतौर सरकारी शिक्षिका कार्यकर्ता थी. पुलिस की जांच में पता चला कि मंजू की पहली शादी जून 1996 में खेदड़ों की ढाणी तन गुढ़ागौडजी के रामनिवास के साथ संपन्न हुई थी. इनका यह रिश्ता करीब 4 साल तक चलने के बाद 2000 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद दोनों ने दूसरी शादी रचा ली. मंजू ने दूसरी शादी लक्ष्मणगढ़ के निवासी बाबूलाल के साथ की. इसी बीच मंजू के पहले पति रामनिवास का 11 दिसंबर 2021 में निधन हो गया. अपने पहले पति की डेथ होने के बाद मंजू ने अपनी दूसरी शादी की बात किसी को ना बताते हुए और अपने पहले पति का की मृत्यु से 1 साल पहले का डेथ सर्टिफिकेट बनवा 2008 में गैरकानूनी तरीके से थर्ड क्लास शिक्षिका की नौकरी प्राप्त की. मंजू के पहले पति की मृत्यु 2001 में हुई थी और सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए मंजू ने 2000 का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाया.

तलाक के बाद रचाई तीसरी शादी

मंजू कैसे अभाव के चलते उनका रिश्ता उनके दूसरे पति के साथ भी ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिक पाया. अभी समय तक अनुभव होने के बाद इस महिला ने अपने दूसरे पति बाबूलाल के साथ भी तलाक ले लिया. जिसके बाद महिला ने 3 जून 2011 में तोगड़ा निवासी महेश कुमार के साथ तीसरी शादी रचाई. शादी के कुछ समय बाद मंजू के अपने तीसरे पति के साथ भी तालमेल बिगड़ गया और मंजू देवी ने अपने तीसरे पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया.

गैरकानूनी तरीके से कर रही थी नौकरी

इसके बाद मंजू के तीसरे पति महेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उनकी पत्नी मंजू ने फर्जी डेथ सर्टिफिकेट लगा गैरकानूनी तरीके से शिक्षिका की नौकरी प्राप्त की है. थाना अधिकारी के सामने मंजू के फर्जी डेथ सर्टिफिकेट का खुलासा होने के बाद जांच बिठाई गई और जांच में यह खुलासा हो गया कि मंजू ने फर्जी कागजात का इस्तेमाल कर नौकरी हासिल की है. पुलिस अधिकारी ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनके द्वारा की गई जांच में यह भी शामिल आया कि अभी तक यह महिला वेतन के रूप में सरकार से 88 लाख रुपए ले चुकी है.