महंगाई से बचने के लिए यह महिला किराए पर दे रही है अपना पति, एक दिन के ये लेती हैं 3365 रूपये

कोरोना काल ने पूरी दुनिया को काफी ज्यादा प्रभावित किया है. कॉरोना मैं सभी का बजट काफी गड़बड़ा गया था और कोरोना खत्म हो जाने के बाद बढ़ती महंगाई ने सब की कमर तोड़ कर रख दी है. इस महंगाई से लड़ने के लिए जहां कई लोग अपने खर्चे कम कर रही है तो वहीं कई लोग बचत करने में लगे हुए हैं. लेकिन कुछ लोग तो ऐसे हैं जो इस बढ़ती हुई महंगाई से निपटने के लिए कई अजीबोगरीब तरीके अपना रहे है. बढ़ती हुई इस महंगाई से लड़ने के लिए ऐसा ही एक तरीका यह यूनाइटेड किंगडम की रहने वाली एक महिला ने खोज निकाला है. महिला द्वारा निकाले गए इस तरीके की चर्चा अब पूरी दुनिया में हो रही है और यह महिला सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा का विषय बनी हुई है तो चलिए जानते हैं कि ऐसा क्या किया है इस महिलाएं ने बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए.

पति को ही लगा दिया किराए पर

जानकारी के अनुसार यूनाइटेड किंग्डम की रहने वाली लोरा यंग नाम की इस महिला ने. जब देखा कि कोरोना काल के दौरान उसकी इनकम कम हो गई है और इसके चलते उसका बजट भी गड़बड़ा गया है. तो उसने एक बड़ा ही अजीब तरीका निकाला इस सिचुएशन से निकलने के लिए उसने अपने आय को बढ़ाने के लिए सोचना शुरू किया. इसी के साथ इस महिला ने इस बात पर भी ध्यान दिया कि वह अपनी पति की क्षमताओं का किस तरह से पूरा लाभ उठाएं. इसके बाद लोरा ने “रेंट माई हैंडी हसबैंड” नाम की एक वेबसाइट बनाकर अपने पति को किराए पर लगा दिया.

ऐसे आया यह अजीबोगरीब आईडिया

अब इस पूरे मामले पर लोरा का कहना है कि उन्हें यह आइडिया एक पॉडकास्ट सुनने के दौरान है. इसमें उन्होंने एक ऐसे शख्स की कहानी सुनी थी जो दूसरों को फर्नीचर घर किराए पर उपलब्ध करवाता था. इस सब से प्रेरित होकर लोरा के दिमाग में आईडीया आया और उन्होंने अपने पति को किराए पर लगा दिया. 41 साल के उम्र वाले अपने पति का 1 दिन का किराया ₹3365 रखा. सोशल मीडिया पर लोरा के इस आइडिया की खूब चर्चा हो रही है.

पति की बताई ये खूबियां

गौरतलब है कि यूनाइटेड किंग्डम की रहने वाली इस महिला ने अपने पति को किराए पर लगाने के लिए उनकी कई सारी खूबियां भी गिनाई है. लोरा का कहना है कि उनके पति जेम्स खुद के प्रोजेक्ट को बड़े ही शानदार तरीके से करते हैं. इसी के साथ वह घरेलू काम करने में भी पूरी तरह से निपुण है. उन्होंने अपने घर के लिए एक शानदार डायनिंग टेबल का भी निर्माण किया था पेंटिंग, डेकोरेटिंग, टाइलिंग और कार्पेट इंस्टालेशन काम भी जेम्स बड़ी ही कुशलता से कर लेते हैं. इतना ही नहीं लोरा का कहना है कि वह घर और आसपास के बगीचों का काम भी कर लेते हैं. उनके इतने सारे गुणों को देखते हुए मुझे लगा कि मुझे अपने पति को किराए पर लगा देना चाहिए. बता दे की कई लोगों ने जेम्स को किराए पर लेने के लिए लोरा से कॉन्टेक्ट भी किया है.