IAS ऑफिसर टीना डाबी ने शेयर की युवाओं के लिए UPSC की तैयारी के टिप्स ,बताया सक्सेस का सबसे जरूरी मन्त्र

इस दुनिया में हर कोई अपने जीवन में आगे बढ़न चाहता है और इसके लिए वो काफी मेहनत भी करता है और लेकिन हर किसी को सफलता मिल जाये ये जरूरी तो नहीं लेकिन जो पूरी ईमानदारी और लगन से मेहनत करता है उसको एक सफलता जरूर मिलती है| किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत को करनी ही पड़ती है और बिना मेहनत के इस दुनिया में कुछ भी नहीं मिलता और आज  हम जिसकी बात करने जा रहे हैं वो हैं टीना डाबी जो की पुरे देश में अपना नाम कम चुकी हैं और इन्होने UPSC की परीक्षा पास करके अपने देश का सर गर्व से ऊँचा कर दिया है  और  आज ये अपने देश की सबसे चर्चित IAS  ऑफिसर बन चुकी है|

दोस्तों  अगर आपको भी अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना है तो आपको कड़ी मेहनत करनी होगी और अपना एक लक्ष्य बनाना होगा| और कुछ ऐसी ही कहानी टीना भी अपने जीवन के बारे में बताने वाली हैं जिससे की आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सकती है| वैसे देखा जाये तो इस समय कोरोना की वजह से हमारी सारी व्यवस्था अस्त व्यस्त हो चुकी है फिर चाहे वो आर्थिक हो या कोई और सभी पर इसका असर देखने को मिल रहा है| लेकिन इस कोरोना काल में भी टीना डाबी ने हार नहीं मानी और अपने जीवन में लगातार संघर्ष करती रही और आगे बढ़ कर दिखा दिया|  इसके लिए राजस्थान सरकार ने इनको पुरस्कार से भी सम्मानित किया था।

बता दे टीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर के विडियो शेयर किया है और इस विडियो में उन्होंने बहुत सारे टिप्स और महत्वपूर्ण जानकारी शेयर  की  है  जिससे अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए उस परीक्षा को क्लियर करने में  काफी  मदद मिल सकती है साथ ही  टीना ने इस विडियो में ये यूपीएससी परीक्षा को पास करने के बाद क्या क्या होता है, इसके बारे में भी युवाओं को बहुत ही अच्छे तरीके से जानकारी  दी है और उनका ये विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है |बता दे अगर टीना के इस  विडियो हम UPSC की तयारी करने वाले विद्यार्थी एक बार अच्छे दे देख लेंगे  तो  उन्हें  इससे  यूपीएससी पास करने में बहुत  ही अच्छी हेल्प मिल सकती है |

टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी सिविल सर्विस की तैयारी करने और उससे रिलेटेड कई सारी जानकारी बड़े ही अच्छे ढंग से दी है| उन्होनें  इस  विडियो में सबसे    पहली बात ये कही है की  पहले आपको पुरे  सिलेबस  की विस्तृत जानकारी होनी चाहिए और फिर जब आपका पूरा तैयार हो जाये तो आपको रिवाईस जरूर करना चाहिए ताकि आपको परीक्षा के दौरान सब याद रहे और आपकी परीक्षा अच्छे से हो सके  क्योंकि किसी भी परीक्षा के लिए लास्ट रिवीजन बेहद ही जरूरी होता है |

टीना ने इस परीक्षा के बारे में  कहा की  ये परीक्षा बेहद आसान है और आप थोड़ी सी मेहनत अपने मन से करते है और अपने  सिलेबस पर अच्छे से फोकस करते है तो आपको UPSC में सफलता मिलना बहुत इह आसान हो जाता है|बता दे इस समय टीना डाबी राजस्थान कैडर की आईएएस बन चुकी हैं और टीना डाबी का हर समय यही प्रयास रहता है कि वह सिविल सेवा में आने वाले युवाओं को हमेशा प्रोत्साहित करें और इनके आगे बढ़ने के नए नए रास्ते बताये जिससे आज कल के युवाओं को आगे बढ़ने में मदद मिल सके|