TMC सांसद नुसरत जहां बनने जा रही हैं माँ, पति बोला- ये मेरा बच्चा नहीं है

बंगाली फिल्म अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. ममता बनर्जी की पार्टी से ताल्लुक रखने वाली नुसरत की वायरल खबरें तेज़ी से फेल रही है. उनके बारे में खबर चर्चे में है कि वे जल्द ही मां बनने वाली है. हालांकि उनके पति निखिल जैन का यह कहना है कि यह उनका बच्चा नहीं है क्योंकि उनका रिश्ता टूटने की कगार पर है. हालांकि अभी इस बारे में उनकी टीम की और से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सांसद अभिनेत्री 6 महीने की प्रेग्नेंट है.

गौरतलब है कि नुसरत जहाँ के पति निखिल का कहना है कि वह दोनों 6 माह से साथ नहीं है और उनके बीच अब की तरह का संबंध नहीं है. इसलिए उनका कहना है कि ये बेबी भी उनका नहीं है. जानकारी दे दे की नुसरत और निखिल कि शादी वर्ष 2019 में 19 जून को हुई थी. इन दोनों ने ये शादी इस्लाम, हिंदू तथा ईसाई धर्मों के अनुसार की थी. इसके बाद ही नुसरत ने 25 जून को संसद में शपत ग्रहण की थी. बता दें कि इन दोनों के बीच ये शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली और एक साल बाद ही उनके बीच दूरिया आने लगी थी.

दरअसल नुसरत अपने पति से क़ानूनी रूप से अलग नहीं हुई है. लेकिन दोनों ही कई महीनों से अलग रह रहे है. उनके पति निखिल ने मीडिया से कहा है कि मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता. मेरा उससे लंबे समय से किसी तरह का कोई संबंध नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्पष्ट रूप से यह बच्चा मेरा नहीं है. दिलचस्प बात यह है कि इसी बीच नुसरत की भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी यश दासगुप्ता के साथ भी संबंधों को लेकर कई खबरे आई थी. इन दोनों को एक साथ कई बार स्पॉट किया गया था. यश दासगुप्ता भी नुसरत की तरह ही अभिनेता के साथ साथ नेता भी है.

बता दे कि नुसरत जहां की लोकप्रियता देखते हुए सीएम ममता बनर्जी ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने का सुझाव दिया था. ममता दीदी की बात सही निकली और नुसरत साढ़े तीन लाख से ज्यादा वोटों से इस चुनाव में जीत हासिल की थी. चुनाव जीतने के बाद नुसरत जहां मांग में सिंदूर, हाथों में मेहंदी और लाल रंग का चूड़ा पहने हुए संसद भवन पहुंची थी. वे मुस्लिम धर्म की है मगर शादी के बाद उन्होंने हिन्दू धर्म अपना लिया था और इसी वजह से कुछ कट्टरपंथियों ने उनके खिलाफ फतवे तक निकाल दिए थे मगर नुसरत एक इंडिपेंडेंट महिला है और उन्होंने जमकर अपनी बात रखी थी.