ये हैं साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप 10 एक्टर्स, इनकी दमदार एक्टिंग बॉलीवुड स्टार्स को भी करती है फेल

साउथ इंडियन फिल्मों का क्रेज बहुत बढ़ गया है, जब से साउथ की फिल्में हिन्दी में डब होकर आने तब से साउथ की फिल्में देखने वालों की संख्या भी बढ़ गई है. पूरे देश भर में अब साउथ की फिल्मों का चलन है, इन फिल्मों का एक्शन और मनोरंजन लोगों को खूब भाता है. साउथ की फिल्मों के एक्टर्स एक्ट्रेस एक्टिंग और लुक्स में बाॅलीवुड कलाकारों से कम नहीं और इन्होंने भी टाॅलीवुड के चलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, चलिए बताते हैं कुछ साउथ इंडियन फिल्मों के कलाकारों के बारे में:-

1. महेश बाबू

एक्टर महेश बाबू टॉलीवुड में जितने फेमस हैं इसका अंदाज़ा उनकी फैन फोलोईंग से लगाया जा सकता है. इन्होंने चार साल की उम्र में फिल्म नीडा से सिनेमा जगत में कदम रखा. उसके बाद चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में कुछ फिल्में कीं. मुख्य कलाकार के रूप में महेश की पहली फिल्म थी राजा कुमारुडू. इसके बाद से इनके प्रशंसकों की संख्या लगातार बढ़ती रही है.

2. अल्लू अर्जुन

तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अनोखी पहचान बनाने वाले अलु अर्जुन ने आर्या फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. अलु अर्जुन को रेस, गुर्रम तथा डीजे जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. कहा जाता है कि इन्हें कुछ बॉलीवुड फिल्मों के ऑफ़र भी मिले लेकिन इन्होंने उन्हें ठुकरा दिया. और आज तक एक भी हिन्दी फिल्म नहीं की.

3. अनुष्का शेट्टी

अनुष्का तमिल और तेलगु दोनों तरह की सिनेमा में अभिनय करती हैं. वह कहानी के आधार पर फिल्में चुनती हैं. अनुष्का ने अरुंधती, वेदम, साइज़ जीरो, थांडवम, रुद्रमादेवी तथा बाहूबली जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है.

4. विजय देवेरकोंडा

फिल्म कबीर सिंह लोगों को बहुत पसंद आई. कबीर सिंह के किरदार में शाहिद कपूर के अभिनय को खूब किया लेकिन इस फिल्म और इसके अभिनय पर तारीफ का पहला हकदार है अर्जुन रेड्डी और इस किरदार को निभाने वाले विजय देवेरकोंडा है. इन्हें अर्जुन रेड्डी के अलावा पेल्ली चूपुलू, गीता गोविंदम, तथा डियर कॉमरेड जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है. खबर है विजय जल्द ही हिंदी फिल्म भी कर सकते हैं.

5. राणा डगुबती

इन्हें आज भी भल्लालदेव के नाम से जानते हैं. बाहुबली में भल्लालदेव का किरदार इन्होंने इतने बेहतरीन तरीके से निभाया. साउथ फिल्मों के अलावा डगुबती बॉलीवुड की दम मारो दम, बेबी तथा गाज़ी अटैक जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. साउथ सिनेमा में इन्होंने कृष्णम वन्दे जगदगुरुम, रुद्रमादेवी तथा मदाई थिरांढु जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है. राणा डगुबती एक निर्माता तथा एंटरप्रेन्योर भी हैं.

6. प्रभास

छत्रपति, मिर्ची, मुन्ना, चक्रम तथा साहो जैसी फिल्मों के कारण लोग प्रभास के दीवाने हैं. लेकिन बाहुबली फिल्म से तो इन्हें बच्चा बच्चा जानने लगा. बी टाउन से खबर है बहुत जल्द ही ये किसी फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ नज़र आएंगे.

7. काजल अग्रवाल

काजल हिन्दी, तमिल और तेलगु फिल्मों का जानामाना चेहरा हैं. हो गया ना, सिंघम तथा स्पेशल 26 जैसी कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. साउथ फिल्मों की बात करें तो नान महान अल्ला, मात्तर्रन, थुप्पक्की, जिल्ला, विवेगम तथा मार्शल जैसी फिल्मों में काजल ने शानदार रोल किया है.

8. राम चरन

बता दें राम चरन दक्षिणी सुपरस्टार चिरंजीवी के पुत्र हैं. इन्हें मगाधीरा, येवेडू, ध्रुवा, महंती जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. राम चरन की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लग सकता हैं कि वह तेलगु इंडस्ट्री में अपने अभिनय के लिए सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओ में से एक हैं. 2013 में फोर्ब्स ने राम चरन को इंडिया के 100 सेलीब्रिटीज़ की लिस्ट में जगह दी थी.

9. जूनियर एनटीआर

दरअसल एनटी रामा राव जूनियर को जूनियर एन टी आर के नाम से जानते है. जूनियर एंटीआर तेलगु सुपरस्टार तथा प्रसिद्ध राजनेता तारका रामा राव नंदमारू के पोते हैं. जूनियर एन टी आर ने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में रामायणम फिल्म से की थी. इस फिल्म को बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म की श्रेणी में नेशनल फिल्म अवार्ड मिला था. जूनियर एन टी आर यमाडोंगा, धामू, टेंपर तथा अरविंदा समेथा जैसी फिल्मों में मुख्य किरदार की भूमिका में रहते चुके हैं.

10. विजय

एक्टर जोसफ विजय उर्फ विजय उर्फ थलापति उर्फ किंग ऑफ़ टाॅलीवुड जैसे नामों से जाने जाने वाले इस स्टार की दीवानगी लोगों में सातवें आसमान पर रहती है. विजय ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में थुप्पाक्की, थालाइवा, कथ्थी, तथा मार्शल जैसी फिल्मों में काम किया है.