Site icon NamanBharat

वास्तु के अनुसार घर में जरूर पाले ये 5 जानवर, नंबर 3 वाला हैं सबसे अधिक लाभकारी

दोस्तों आज तक आप लोगो ने वास्तु से जुड़ी कई सारी चीजें पढ़ी और सुनी होगी. आमतौर पर वास्तु में घर के डिजाइन और उसमे रखने वाले सामन की दिशाओं के बारे में बताया जाता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु शास्त्र सिर्फ यहीं तक सिमित नहीं होता हैं. वास्तु की माने तो घर में कुछ ख़ास जानवरों को पालने से कई सारे लाभ होते हैं. आमतौर पर कोई भी व्यक्ति घर में पालतू जानवर तभी रखता हैं जब वो अकेला होता हैं या उसे लाइफ में मनोरंजन चाहिए होता हैं. लेकिन ये जानवर इन चीजों के अलावा आपकी जिंदगी में कई सारे सकारात्मक बदलाव भी कर सकते हैं. बस शर्त ये हैं कि आपको अपनी जरूरत के हिसाब से सही पालतू जानवर का चुनाव करना होगा.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको वास्तु के अनुसार घर के लिए फायदेमंद 5 जानवरों के बारे में बताने जा रहे हैं. आप चाहे तो इनमें से किसी एक को पाले या फिर एक से अधिक को भी पाल सकते हैं ये आपके ऊपर निर्भर  करता हैं.

वास्तु के हिसाब से घर में अवश्य पाले ये 5 जानवर

गाय: गाय एक ऐसा जानवर हैं जिसे कई सदियों से लोग पालते आ रहे हैं. हिन्दू धर्म में गाय को भगवान का दर्जा दिया गया हैं. यही वजह हैं कि हम गाय को गौमाता भी कहकर बुलाते हैं. गाय पालने से हमें दूध, गोबर, गौमूत्र जैसी चीजों का तो लाभ मिलता ही हैं लेकिन साथ ही इसे पालने के कई दुसरे धार्मिक लाभ भी होते हैं. हिन्दू धर्म में गाय की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य माना गया हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि जो व्यक्ति सच्चे दिल से गाय की सेवा करता हैं उसे बुढ़ापे में काफी सुख मिलता हैं. इसलिए यदि हो सके तो आपको भी अपने घर में गाय जरूर पलना चाहिए. यदि आप घर में गाय नहीं रख सकते तो सड़क पर घुमने वाली गाय की कभी कबार सेवा कर दिया करे.

कुत्ता: कुत्ते को इंसान का सबसे वफादार दोस्त कहा जाता हैं. ये सभी जानवरों में सबसे ज्यादा फ्रेंडली नेचर का होता हैं. बच्चे, बूढ़े, जवान ये सभी लोगो के साथ अच्छे से घुल मिल जाता हैं. साथ ही ये घर की रक्षा करने में भी माहिर होता हैं. वास्तु की माने तो घर में कुत्ता पालने से बुरी शक्तियां घर से दूरी बना के रखती हैं. ऐसे में आपके परिवार कोई आंच नहीं आती हैं.

कछुआ: वास्तु में कछुआ को काफी पवित्र माना गया हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि जिस घर में कछुआ पाला जाता हैं वहां के लोगो की किस्मत हमेशा बुलंद रहती हैं. यदि आप अपने दुर्भाग्य से परेशान हैं तो आपको कछुआ जरूर पालना चाहिए.

मछली: घर में मछली पालने से बरकत बनी रहती हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि जिस घर में मछली को पाला जाता हैं वहां धन की कभी कमी नहीं होती हैं. ऐसे घर में धन की आवक के नए नए साधन खुलते रहते हैं.

बिल्ली: घर में काले रंग की बिल्ली पालना शुभ माना जाता हैं. काला रंग बुरी नज़र से बचाने के लिए जाना जाता हैं. ऐसे में जब आप काले रंग की बिल्ली घर में रखते हो तो आपके घर परिवार को कभी किसी की बुरी नज़र नहीं लगती हैं.

Exit mobile version