गरीब बच्चे के लिए टीचर बन गया ट्रैफिक पुलिसकर्मी, इस तरह पढ़ाई में करता है मदद, दिल छू लेगी ये तस्वीर

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं शिक्षा हर किसी के जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। शिक्षा वह है, जो हमें पृथ्वी पर अन्य जीवित प्राणियों से अलग करती है और यह मनुष्य को पृथ्वी का सबसे चतुर प्राणी बनाती है। शिक्षा जीवन की चुनौतियों का कुशलता से सामना करने के लिए तैयार करती है। लेकिन मौजूदा समय में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो गरीबी के चलते शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। गरीबी और जिंदगी के हालात ऐसे हो जाते हैं कि लोगों को शिक्षा अच्छे से नहीं मिल पाती है।

लेकिन ऐसा नहीं है कि ऐसे गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए कोई भी सामने नहीं आता है। दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो ऐसे ही बदनसीब और गरीब लोगों के लिए फरिश्ता बनकर आते हैं और इन बच्चों की सहायता करते हैं। इसी बीच कोलकाता के एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने दिल जीतने वाला काम किया है।

दरअसल, कोलकाता पुलिस ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़क के किनारे किताब लेकर बैठे एक आठ साल के बच्चे को पढ़ाता हुआ नजर आ रहा है। कोलकाता पुलिस ने अपने ऑफिशल फेसबुक अकाउंट से तस्वीर शेयर करने के साथ ही एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है, जिसे पढ़कर आपका भी दिल खुश हो जाएगा।

सड़क किनारे बैठे बच्चे को पढ़ाते नजर आया ट्रैफिक पुलिसकर्मी

दरअसल, तस्वीर में जो ट्रैफिक पुलिसकर्मी गरीब बच्चे को पढ़ाता हुआ नजर आ रहा है उसका नाम सार्जेंट प्रकाश घोष है। जिस दिन भी सार्जेंट घोष की ड्यूटी उस जगह पर लगाई जाती है उस दिन वह बच्चे को पढ़ाते हैं। इस दौरान वह ट्रैफिक की निगरानी भी करते हैं। कई बार तो अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद भी वह उसे पढ़ाते हैं। वह बच्चे की टीचर की तरह उसे पढ़ाते हैं। इसके लिए वह अपने हाथ में एक छड़ी भी रखते हैं और बच्चे को खड़े होकर क्लास लेते हैं। इतना ही नहीं बल्कि वह बच्चे को होमवर्क भी देते हैं और वापस उसे चेक भी करते हैं।

आपको बता दें कि यह बच्चा अपनी मां के साथ फुटपाथ पर ही रहता है। वह क्लास थ्री का स्टूडेंट है लेकिन उसे अच्छे स्कूल में दाखिला नहीं मिल पा रहा है। एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी करवाने के लिए महिला के पास पैसे नहीं थे। यह जानने के बाद सार्जेंट घोष ने बच्चे को पढ़ाने की कमान संभाली। वहीं मां ने यह कहा कि जब से उसके बच्चे को नया टीचर मिला है तब से बच्चे में काफी सुधार है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर हर किसी का दिल जीत रही है।

दिल छू लेने वाली तस्वीर हुई वायरल

आपको बता दें कि फेसबुक पोस्ट में यह लिखा गया है कि “शिक्षक सिपाही जब भी वह बल्लीगंज आईटीआई के पास ड्यूटी पर होते थे, साउथईस्ट ट्रैफिक गार्ड के सार्जेंट प्रकाश घोष अक्सर अपने पास सड़क पर खेलते हुए लगभग 8 साल के लड़के को देखते थे। लड़के की मां सड़क किनारे होटल में काम करती है और अपने बेटे के बेहतर जीवन की उम्मीद में अपने बेटे को सरकारी स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए बहुत मेहनत की है।

पोस्ट में आगे यह लिखा गया है कि “मां और बेटे के पास घर नहीं है और दोनों फुटपाथ पर रहते हैं लेकिन मां को उम्मीद है कि उसका बेटा गरीबी की बेड़ियों से मुक्त होकर दुनिया पर अपनी छाप छोड़ेगा। हालांकि, कक्षा 3 के छात्र की पढ़ाई में रुचि कम हो रही थी, जो उसकी सबसे बड़ी चिंताओं में से एक थी। सार्जेंट घोष से मां ने उन चिंताओं के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने हर तरह से मदद करने का वादा किया।”

यह पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी करते हुए पहले सड़क के यातायात को स्थिर करता है। उसके बाद किनारे आकर बच्चे को पढ़ाता भी है। वहीं सोशल मीडिया पर हर कोई इस तस्वीर को देखने के बाद सार्जेंट की तारीफ कर रहा है।