15 साल से लिव इन रिलेशन में रहने के बाद 3 प्रेमिकाओं से युवक ने एकसाथ की शादी, 6 बच्चे भी बने बराती

“प्यार” एक ऐसा शब्द है, जो भले ही ढाई अक्षर का है परंतु प्यार में बहुत ताकत होती है। अक्सर हम सभी लोग प्यार की बहुत सी कहानियां सुनते रहते हैं। ऐसा कहा जाता है कि प्यार करने वाला इंसान अपने प्यार को पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाता है। वह अपने प्यार को हासिल करने के लिए दुनिया से भी लड़ने को तैयार हो जाता है।

इसी बीच मध्य प्रदेश से प्यार का एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसपर एक फिल्म तो बन ही सकती है। जी हां, मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक आदिवासी शख्स ने अपनी तीन प्रेमिकाओं के साथ शादी रचाई। इस कहानी की सबसे मजे वाली बात यह है कि वह पिछले 15 साल से तीनों प्रेमिकाओं के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था। इतना ही नहीं बल्कि उनसे उसके 6 बच्चे भी हैं।

3 लड़कियों से हुआ प्यार

दरअसल, आज हम आपको जिस मामले के बारे में बता रहे हैं यह मध्य प्रदेश के समरथ मौर्य का है, जो पिछले 15 सालों से अपनी तीन प्रेमिकाओं के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और अब जाकर समरथ मौर्य ने सोमवार को सादे समारोह में अपनी तीनों प्रेमिकाओं से एक साथ शादी कर ली।

35 वर्षीय समरथ मौर्य मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में नानपुर गांव का पूर्व सरपंच भी रहा है। समरथ मौर्य आदिवासी समाज से आता है। इसे अलग-अलग समय पर 3 प्रेमिकाओं से प्यार हुआ था। वह तीनों से शादी करना चाहता था.

लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से वह उनसे विवाह ना कर पाया था, जिसके चलते वह पिछले 15 सालों से तीनों प्रेमिकाओं नान बाई, मेला और सकरी के साथ एक ही घर में लिव इन रिलेशन में रह रहा था।

इस लिव-इन के दौरान हुए 6 बच्चे

रिपोर्ट के मुताबिक, समरथ मौर्य नाम के युवक को तीन युवतियों से प्यार हुआ, जिसके बाद वह उन्हें बारी-बारी से भगा कर घर ले आया और पति-पत्नी की तरह लिव-इन में साथ रहने लगा। इस दौरान उसे तीनों प्रेमिकाओं से 6 बच्चे भी पैदा हुए। आदिवासी भिलाला समुदाय से आने वाले समरथ मौर्य को समाज के नियमों के मुताबिक लिव इन रिलेशन में रहने और बच्चे पैदा करने की छूट थी परंतु वह बिना शादी किए समाज के किसी भी शुभ विवाह में भाग नहीं ले सकता था। यही वजह रही कि पिछले 15 सालों में किसी ने भी उसे अपने परिवार में मांगलिक कार्यों में आमंत्रित नहीं किया।

15 साल बाद प्रेमिकाओं से की शादी, बच्चे भी हुए शामिल

आपको बता दें कि यह इलाका आदिवासी बहुल्य है, जहां आदिवासी भिलाला समाज में युवकों को बिना शादी के भी महिला के साथ रहने और बच्चा पैदा करने की अनुमति है परंतु दूसरी तरफ एक परंपरा यह भी है कि बिना शादी वाले जोड़ों को समाज के किसी भी शुभ कार्यक्रम का हिस्सा बनने की अनुमति नहीं होती। इस समस्या को दूर करने के लिए समरथ मौर्य ने 15 साल बाद तीनों प्रेमिकाओं से विवाह करने का निर्णय ले लिया। बेहद सादे तरीके से बारात निकाली गई, जिसमें समरथ मौर्य के 6 बच्चों समेत परिवार और कुटुंब के लोग भी शामिल हुए।

संविधान के मुताबिक, आदिवासी समाज को अपनी रीति-रिवाजों का पालन करने की छूट है। इसी वजह से 3 महिलाओं से समरथ मौर्य की एक साथ शादी गैर-कानूनी नहीं मानी जा सकती। अपनी शादी से समरथ मौर्य बहुत खुश है और उसका कहना है कि अब वह समाज के मांगलिक कार्यों में भाग ले सकेगा। अब उनके बच्चे और पत्नियां समाज में खुलकर जी सकेंगे। इस शादी से परिजन और बच्चे काफी खुश हैं। शादी के कार्ड में भी जहां एक तरफ दूल्हे का नाम था, तो दूसरी तरफ उसकी तीनों प्रेमिकाओं के नाम भी छपे थे।