जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर ट्रक फंसने से लगा भारी जाम, 35 घंटों बाद जाकर अब हुई यातायात बहाल

जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय मार्ग पर फंसे ट्रक को 35 घंटों की मशक्कत के बाद ट्रैफिक पुलिस निकालने में कामयाब रही. बता दे यह ट्रक एफसीआई राशन से भरा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने राष्ट्रीय मार्ग पर फंसे 2000 छोटे वाहनों को निकालने की अनुमति दी. जानकारी के लिए बता दें रामबन जिले के इलाके में एक ट्रक राशन से भरा हुआ लगातार आगे बढ़ता जा रहा था. पहाड़ से पत्थर गिरने की वजह से रोड के बीचो बीच गहरा गड्ढा बन गया. जिससे ट्रंक गुजरने के कारण ट्रक का टायर उस गड्ढे में फस गया. इतना ही नहीं पहाड़ से मलवा और पत्थर ट्रक के ऊपर गिर गया जिसके चलते ट्रक का उस गड्ढे से निकलना और भी मुश्किल हो गया.

हालांकि इसके बाद ट्रैफिक पुलिस और रामसू की पुलिस की ओर से इस ट्रक को गड्ढे से निकालने के काफी प्रयास किए गए लेकिन सभी प्रयास असफल रहे. जिसके बाद रामबन के डीएसपी शमशेर सिंह खुद घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद मशीनों की मदद से ट्रक को निकालने की काफी ज्यादा कोशिश की गई लेकिन सभी कोशिशें असफल साबित हुई. हालांकि बीते दिन काफी प्रयास करने के बाद ट्रंक को गड्ढे से निकाल लिया गया. इसके बाद राष्ट्रीय मार्ग पर एक बार फिर से यातायात को चलने की अनुमति दे दी गई. लेकिन अभी राष्ट्रीय मार्ग पर किसी वाहन को चलने की अनुमति नहीं है दरअसल पुलिस वहां पर फंसे 2000 वाहनों को निकालने की कोशिश में लगी हुई है.

जानकारी के लिए बता दें एफसीआई के जवानों का राशन का चावल लेकर जा रहा एक ट्रक पंतिहाल इलाके में सवेरे 3:00 बजे फसा था जिसके बाद उसके ऊपर पहाड़ से पत्थर और मलबा गिरने की वजह से उसका वहां से निकलना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया. रविवार को तीन जेसीबी मशीनों की मदद से उस ट्रक को निकालने की काफी कोशिश की गई लेकिन पुलिस द्वारा किए गए सभी पर्यटन और सफल रहे लेकिन सोमवार को 4:00 मशीनों की सहायता से इस ट्रक को गड्ढे से निकाल लिया गया और अब वहां पर फंसे 2000 छोटे वाहनों को पुलिस निकालने की कोशिश में लगी हुई है.

बताया जा रहा है कि गड्ढे में फंसी इस ट्रक में डेढ़ टन माल अधिक लोड किया गया था. जानकारी के लिए बता दें ट्रक का अपना वजन 11600 किलो था. और अपने वजन सहित कुल वजन ले जाने की उस ट्रक की क्षमता 35000 किलोग्राम की थी जबकि उस ट्रक 36000 किलोग्राम चावल लोड किया हुआ था. ट्रक में डेढ़ टन वजन ज्यादा लोड किया गया था. पुलिस का कहना है कि ट्रक में लोड किया गया अधिक सामान को करवाया जाएगा और ज्यादा लोड भरने के कारण ट्रक चालक पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी.