यह फेमस टीवी एक्टर्स केवल एक्टिंग की कमाई पर नहीं है डिपेंड, करते हैं ये साइड बिजनेस

भारतीय जनता फिल्मों और धारावाहिकों पर जान छिड़कती है. घर पर जब भी फ्री होते हैं तो अक्सर हम टीवी पर फिल्में और सीरियल देख कर ही अपना मनोरंजन करते हैं. वहीँ एक्टर्स की बात आये तो हमारे दिमाग में इनके बेहतरीन व लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक स्कामने आ जाती है. इन एक्टर्स को अपना अच्छा लाइफस्टाइल मेनटेन रखने के लिए एक्टिंग के इलावा भी कईं काम काम करने पड़ते हैं. क्यूंकि एक्टिंग का सिक्का तभी चलता है जब तक आप ऑडियंस को अपने लुक्स और पर्सनालिटी से आकर्षित कर सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको टीवी इंडस्ट्री के फेमस सितारों के बारे में बता रहे हैं जो एक्टिंग के इलावा भी अन्य बिजनेस कर रहे हैं ताकि कभी उनके घर पैसों की तंगी न आए.

शब्बीर अहलुवालिया

शबीर को हम एकता कपूर के मशहूर और सुपरहिट शो ‘कुमकुम भाग्य’ से जानते हैं. हालाँकि शबीर ने इससे पहले भी कईं शोज़ में काम किया है लेकिन ऑडियंस उन्हें इसी सीरियल से जानती है. शबीर ‘फ्लाइंग टर्टलस’ नाम का प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं. वह इस प्रोडक्शन हाउस के को-फाउंडर हैं जोकि कईं छोटे-बड़े धारावाहिको का निर्देशन कर चुका है.

अर्जुन बिजलानी

‘इश्क में मरजावा’ और ‘नागिन’ जैसे बड़े शोज़ से सबके दिलों को जीतने वाले अर्जुन बिजलानी को आज भला कौन नहीं जानता. आज भी इन पर लाखों लड़कियां मरती हैं लेकिन अर्जुन पहले से शादीशुदा हैं और बाल-बच्चे वाले हैं. वह मुंबई में अपनी एक वाइन शॉप चलाते आये हैं जिससे उन्हें हर साल अच्छा-ख़ासा प्रॉफिट भी हो रहा है.

हितेन तेजवानी

हितेन तेजवानी को टीवी पर पहचान एकता कपूर के शो से मिली थी. वह कईं बड़े सीरियलों में नज़र आ चुके हैं. हितेन एक्टिंग के इलावा अपना खुद का रेस्टोरेंट चलाते हैं. यह रेस्टोरेंट मुंबई में है जिसका नाम ‘बारकोड 053’ है.

करण कुंद्रा

करण कुंद्रा को उनकी पहचान ‘कितनी मोहब्बत हैं’ से मिली थी. इन दिनों वह एकता कपूर की वेब सीरीज में दिखाई दे रहे हैं. एक्टिंग के इलावा करण का अपना इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट का बिजनेस भी है. उनकी यह बिजनेस कंपनी बड़े-बड़े मॉल या थिएटर बनाती है.

रोनित रॉय

रोनित रॉय को भला कौन नहीं जानता? वह एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की’ के मिस्टर बजाज के रूप में पहली बार उभरे थे. इसके बाद उन्होंने कईं और धारावाहिकों में काम किया है. इतना ही नहीं बल्कि वह कईं बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज का भी हिस्सा रह चुके हैं. रोनित रॉय का एक साइड बिजनेस भी है. वह सिक्यूरिटी एजेंसी के ओनर हैं. मुंबई में बड़े बड़े बॉलीवुड कलाकारों को बॉडीगार्ड इनकी कंपनी द्वारा पहुंचाए जाते हैं.