कभी टीवी के ये 6 सितारे थे स्टारडम की पीक पर, आज एक्टिंग से बना चुके हैं दूरी, जानिए इनके नाम

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में नेम और फेम पाना आसान काम नहीं है. आए दिन ना जाने कितने ही एक्टर्स अपना एक्टिंग का सिक्का आजमाने के लिए इस फील्ड में उतर रहे हैं. वहीँ कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जिन्होंने नाम तो कमाया मगर उन्हें वह शौहरत लंबे अरसे तक रास नहीं आई. आज उन कलाकारों की बात होने वाली है जिन्हें अपने पहले टीवी सीरियल से जबर्दस्त स्टारडम मिला. लेकिन उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को तभी अलविदा कह दिया जब वे अपने करियर के पीक पर थे. चलिए बताते इन कलाकारों के बारे में.

हुसैन कुवाजेरवाला

कलाकार हुसैन कुवाजेरवाला को पॉप्लर टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कुमकुम से घर-घर में पहचान मिली थी. वे एक टेलेंटेड एक्टर होने के साथ-साथ बेहतरीन होस्ट भी रहे. उन्होंने कई रियलिटी शो को होस्ट किया. दर्शकों का खूब प्यार और स्टारडम मिलने के बाद भी हुसैन टीवी से दूर हो गए. आखिरी बार 2017 में शो “सजन रे झूठ मत बोलो” में नज़र आये. और फिर पर्दे पर नहीं दिखे.

अमित वर्मा

शो “खिचड़ी” और “होटल किंग्स्टन ” में अपने शानदार रोल से पॉप्युलर हुए अमित शर्मा की एक्टिंग को ऑडियंस ने बहुत पसंद करा. छोटे परदे के अतिरिक्त अमित ने किस्मत कनेक्शन’, ‘डिटेक्टिव नानी’ और ‘सिंघम रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें वो स्टारडम नहीं मिला, जिसके वो हकदार थे. फिर उनकी भी पर्दे से दूरीयां बनने लगी.

सिजेन खान

शो ‘कसौटी जिंदगी की’ के अनुराग बासु को आज तक फैंस भूल नहीं पाएं. अनुराग बासु का रोल प्ले करने वाले सिजेन खान को फैंस ने बहुत पसंद किया था. इस शो में सिजेन खान और श्वेता तिवारी की जोड़ी को फैंस का बहुत प्यार मिला था, पर जैसे ही सीरियल समाप्त हुआ, सिजेन खान भी छोटे परदे से अचानक गायब होने लगे. पिछली बार सिजेन खान 2009 में धारावाहिक “सीता और गीता” में दिखाई दिए. बताया जाता है इतनी फैन फॉलोविंग और इतना स्टारडम मिलने के बाद भी सिजेन खान ने टीवी को अलविदा कह दिया था.

पवन शंकर

सीरियल “सिद्धांत” में एडवोकेट बने सिद्धांत का रोल अदा करने वाले पवन शंकर को बहुत स्टारडम मिला था. इस शो से उन्हें न केवल खूब इज्जत मिली, बल्कि इस किरदार के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था. उन्होंने कुछ शोज़ में काम भी किया, लेकिन 2012 के बाद पवन शंकर छोटे परदे से गायब हो गए थे.

अर्जुन पुंज

मशहूर टीवी शो ‘संजीवनी’ में डॉ. अमन का किरदार निभानेवाले अर्जुन पुंज को आज तक कोई नहीं भूल पाया. यह अर्जुन का पहला टीवी सीरियल था. अपने पहले ही सीरियल में अर्जुन को बहुत पॉपुलैरिटी मिल गई थी. उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया था. इस सीरियल के बाद अर्जुन ने कुछ और टीवी सीरियल्स और फिल्मों में भी काम किया, लेकिन उनको उतना नाम नहीं मिला. जो उन्हें अपने पहले सीरियल से मिला था. आखिरी बार अर्जुन 2014 में टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम” में दिखाई दिए. इसके बाद अर्जुन ने टीवी और फिल्मों को टाटा बाय कर दिया.

​​एकता कौल

अभिनेत्री एकता कौल ने “रब से सोहणा इश्क” से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया. लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी सीरियल ‘मेरे अंगने में’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से मिली थी. साल 2017 के बाद एकता ने छोटे परदे से ब्रेक ले लिया. खबर है कि एकता ने कुछ महीने पहले ही एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया. और पर्दे से अभी दूर हैं.