“साथ निभाना साथिया” शो की कोकिला मोदी के पति रह चुके है बॉलीवुड के एक जाने माने अभिनेता ,जाने नाम

हमारे टीवी पर कई ऐसे शोज प्रसारित किये जाते है जो की लम्बे समय से दर्शकों के बिच काफी ज्यादा लोकप्रिय है और इन्ही शोज में  से एक शो है साथ निभाना साथिया जो की स्टार प्लस पर प्रसारित किया जाता है और कुछ समय पहले ये शो बंद हो गया था पर इस शो का  विडियो जिसमे कोकिला मोदी राशि को  डाटते हुए नजर आ आई थी औ शो का ये क्लिप सोशल मीडिया पर “रसोड़े में कौन था” के नाम से काफी ज्यादा पोपुलर हुआ था और इस विडियो क्लिप  के  वायरल होते ही  शो के किरदार बिह काफी ज्यादा पोपुलर हो गये और ये शो एक बार फिर से टीवी पर टेलीकास्ट कर दिया गया है और अब फिर से इस शो के साथ दर्शक जुड़ गये है और शो काफी ज्यादा लोकप्रोय होता जा रहा है |

बता दे इस शो में गोपी बहु के बाद अगर कोई किरदार सबसे ज्यादा पोपुलर था तो वो था राशि और कोकिला मोदी का किरदार और इस शो में कोकिला मोदी  जिसका किरदार रूपल पटेल ने बहुत ही शानदार तरीके से निभाया था और वो एक कड़क सास के रूप में नजर आई थी और फैन्स को रूपल पटेल का वो अंदाज बेहद ही पसंद आया थ और आज हम आपको एक्ट्रेस रूपल पटेल  की पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ दिलचस्प बाते बताने वाले है तो आइये जानते है इनके जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बाते|

रूपल पटेल टीवी इंडस्ट्री की एक जानी मानी  एक्ट्रेस है और इन्होने टीवी के साथ साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है और वही रूपल अपने एक थिएटर ग्रुप भी चलाती गई और वही बात करें इनके पति  की तो रूपल ने टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर राधा कृष्ण दत्त के साथ शादी रचाई है  जो की खुद टीवी जगत के  एक बहुत इह मशहूर अभिनेता रह चुके है और इन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी हांसिल हुई थी रामानंद सागर के शो श्री कृष्णा से जिसमे इन्होने भगवन श्री कृष्ण का किरदार  निभाया था और घर घर में अपनी एक अलग पहचान बनाये है |

बता दे रूपल के पति राधा कृष्ण दत्त ने  टीवी  के कई अध्यात्मिक शो मे काम किया है और श्री कृष्णा  से पोपुलर होने के बाद ये टीवी के सबसे पोपुलर शो देवो के देव महादेव  में भी ब्रह्मा के किरदार में नजर आये थे |

वही टीवी के साथ ही राधा कृष्ण दत्त कई बॉलीवुड फिल्म अपहरण और चक्रव्यूह जैसी फिल्मो में काम किया है और काफी ज्यादा पोपुलर हुए है |वही रूपल पटेल भी टीवी के एक बहुत ही चर्चित अभिनेत्री है और साथ निभानासाथिया शो से इन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी हांसिल हुई और इसके बाद टीवी  के पोपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी रूपल ने मीनाक्षी राजवंश के किरदार को बखूबी निभाया है और दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई है |

बता दे रूपल पटेल का जन्म साल 1975 में  मुंबई के एक गुजरती परिवार में हुआ था और बचपन से ही नीहे एक्टिंग का बेहद शौक था और इन्होने अपनी पढाई पूरी करने के बाद दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग ट्रेनिंग ली और अपना एक्टिंग करियर की शुरुआत की और आज  वे टीवी जगत का एक जाना माना चेहरा बन चुकी है |

बता दे टीवी शो के अलावा रूपल ने महक, अंतरनाद, सूरज का सातवां घोड़ा, मम्मो, जागो और पहचान: द फेस ऑफ ट्रुथ  जैसी कई बॉलीवुड फिल्मो में भी काम किया है |बता दे रूपल पटेल रियल लाइफ में काफी मॉडर्न और स्टाइलिश है और अक्सर ही अपनी खुबसूरत तस्वीरे फैन्स के साथ शेयर करती रहती है