टीवी की ये संस्कारी बहु असल जिंदगी में 2 बार रचा चुकीं हैं शादी, पहले पति को छोड़कर मुस्लिम एक्टर संग बसाई गृहस्थी

टीवी पर सिमर बहु नाम से मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ 35 साल की हो चुकी है. ससुराल सिमर फेम से लोकप्रिया हुई दीपिंदर के बहुत चाहने वाले है. वे कई रिएलिटी शोज का हिस्सा भी रह चुकी है. वे एपीएलबी अपने लाइफ में सेटल हो चुकी है और बहुत खुश है. बता दे कि दीपिका का जन्म 6 अगस्त 1986 में हुआ था और इस साल वह 35 वर्ष की हो गई है. वह महाराष्ट्र के पुणे से है और वहीं उनका बचपन बीता है.

बता दे की दीपिका कक्कड़ ने अपने करियर की टीवी से ही कि थी. उन्होंने करीब 24 साल की उम्र इंडस्ट्री में कदम रखा था. वह टीवी पर पहली बार साल 2010 में धारावाहिक ‘अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो’ में देखा गया था. लेकिन दर्शकों के बीच में उन्हें असली पहचान ‘ससुराल सिमर का’ धारावाहिक से मिली थी. इस धारावाहिक की शुरुआत साल 2011 में हुई थी और इसमें दीपिका ‘सिमर’ के अहम रोल में थीं.

दरअसल जिस साल ‘ससुराल सिमर का’ धारावाहिक की शुरुआत हुई थी उसी साल दीपिका ने शादी कर ली थी. उनके पहले पति पेशे से एक पायलट थे जिनका नाम रौनक सैमसन था. लेकिन दीपिका की यह शादीशुदा ज़िंदगी 4 सालों में खत्म हो गई थी और साल 2005 में दोनो के रिश्ते का अंत हो गया था. वहीं रौनक सैमसन के साथ रिश्ता खत्म होने के बाद दीपिक के जीवन में टीवी अभिनेता शोएब इब्राहिम आए.

दिलचस्प बात है कि, शोएब इब्राहिम भी टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में अहम किरदार में दिखाई पड़े थे. इसी दौरान दोनो साथ काम कर रहे थे और धीरे धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई थी. खबरों के अनुसार दोनों ने एक दूसरे को करीब पांच साल तक डेट किया था और इसके बाद शादी के बंधन में बंधे थे. बता दें कि, दोनों ने नच बलिए में पार्टिसिपेट किया था जहां सेट पर ही सबके सामने शोएब ने दीपिका को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. जवाब में दीपिका ने भी हामी भर दी. इस दौरान परिवार के लोग भी मौजूद थे.

बहरहाल शोएब और दीपिका अपनी शादी शुदा जिंदगी से बहुत खुश है और अक्सर इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपनी विडिओ और तस्वीरे साझा करते है. बता दें कि, सिमर ने ‘नीर बहे तेरे नैना देवी’ और ‘ससुराल सिमर का’ के साथ ही ‘बेइंतहा’, ‘शास्त्री सिस्टर्स’, ‘स्वांगिनी’, ‘बालिका वधू’, ‘कोई लौट के आया है’, ‘सजन रे फिर झूठ मत बोलो’ जैसे धारावाहिकों में भी अपने काम के लिए जानी जाति है.