टीवी जगत की ये अभिनेत्रियां बेशक आज कमा रही हैं लाखों रुपया, लेकिन जानिए इनकी पहली सैलरी क्या रही होगी

टीवी एक्ट्रेसेस बॉलीवुड अभिनेत्रियों से किसी भी मामले में कम नहीं. टीवी जगत में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो लाखों में फीस लेती हैं प्रति एपिसोड वह 90 हज़ार से लेकर ढ़ाई लाख रूपये तक लेती हैं, और महीने के आखिर में बड़ी कमाई का चैक घर ले जाती हैं. हालाँकि आज हम बात करने वाले इन टीवी एक्ट्रेस की पहली सैलरी के बारे में. हर किसी की जिंदगी में पहली सैलरी काफी खास होती हैं, और सबसे यादगार भी होती है. तो चलिए बताते हैं इन टीवी एक्ट्रेसेस की फर्स्ट तनख्वाह के बारे में.

दिव्यांका त्रिपाठी

‘ये हैं मोहब्बतें’ में इशिता किरदार से सभी के दिल पर छाने वाली एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने सीरियल ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ से पहचान बनाई. दिव्यांका इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. हालाँकि दिव्यांका की पहली सैलरी सिर्फ 250 रूपये थी, जो उन्हें ऑल इंडिया रेडियो पर एक प्रोग्राम करने के बदले दी गई थी. जबकि आज दिव्यांका एक एपिसोड के 1 लाख से ज्यादा चार्ज करती है.

हिना खान

एक्ट्रेस हिना इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होने अपने करियर की शुरूआत सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की. इसी शो के कुछ एपिसोड्स की शुटिंग करने के बाद उन्हें 45 हज़ार रूपयों का पहला चैक उनकी फर्स्ट सैलरी के रूप में मिला.

रश्मि देसाई

शो उतरन से टीवी जगत में आने वाली रश्मि देसाई इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री है सीरियल्स की दुनिया में आने से पहले रश्मि ने भोजपुरी फिल्मों और विज्ञापनों में काम किया. रश्मि की पहली कमाई 1000 रूपये थी, जो उन्हें एक तेल का विज्ञापन करने के बाद प्राप्त हुई.

पूजा गौड़

वहीं ‘मन की आवाज़ प्रतिज्ञा’ से पूजा गौड़ घर-घर में पॉपुलर हुई थी पूजा ऑल्ट बालाजी की वेब सीरिज़ स्टेट वर्सेज नानावटी में विद्या जोशी के रोल में दिख चुकी है. दरअसल पूजा की पहली कमाई सिर्फ 500 रूपये थी, जो उन्हें एक शादी समारोह में मेहंदी लगाने के बाद प्राप्त हुई. आज हज़ारों में फीस लेने वाली पूजा को अपनी 500 रूपये की कमाई पर गर्व होता है.

आशा नेगी

टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ में रोल निभाना आशा नेगी के लिए किसी सपने का सच होना था. आशा अब वेब सीरिज़ में भी काम करती हैं, और काफी अच्छी कमाई कर रही हैं. लेकिन आशा को अपनी पहली कमाई जो की 3,500 रूपये थी वो आज भी याद रहती है. देहरादून में आशा एक BPO में काम करती थीं, जहां उन्हें हर महीने 3500 रूपये सैलरी दी जाती थी.