Site icon NamanBharat

तीसरी पत्नी बनकर बेहद खुश हैं “Bhabi Ji Ghar Par Hain” की नेहा पेंडसे, जानिए कौन हैं उनके असल जीवनसाथी

टेलीविजन का मशहूर कॉमेडी शो “भाभी जी घर पर हैं” (Bhabi Ji Ghar Par Hain) लोगों का सबसे पसंदीदा बना हुआ है। यह सीरियल भारतीय परिवार के घरों में बड़े ही चाव के साथ देखा जाता है। इस शो की कहानी कुछ ऐसी है कि र्शकों को बेहद पसंद आती है।

शो में दो पति हमेशा एक दूसरे की बीवियों को इंप्रेस करने की कोशिश में लगे रहते हैं। इस शो के सभी कलाकारों ने अपने अपने किरदार को बखूबी तरीके से निभाया है। इस शो के सभी कलाकार अपने किरदार से घर-घर में मशहूर हो गए।

वैसे देखा जाए तो टेलीविजन के मशहूर कॉमेडी शो “भाभी जी घर पर हैं” में कई पुराने कलाकार की जगह नए कलाकार आ चुके हैं। हाल ही में नई गोरी मेम यानी अनिता भाभी की एंट्री हो चुकी है। बता दें कि पिछले 5 सालों से शो में अनिता भाभी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सौम्या टंडन (Saumya Tandon) शो छोड़ चुकी हैं।

जब सौम्या टंडन ने इस शो को अलविदा कह दिया तो उनकी जगह पर अभिनेत्री नेहा पेंडसे (Neha Pendse) ने ले ली और अब नेहा इस किरदार को बखूबी तरीके से निभाती हुई नजर आ रही हैं।

नेहा पेंडसे अपने अभिनय करियर के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा का विषय बनी रहती हैं। आपको बता दें कि नेहा ने शार्दुल सिंह ब्यास से तीसरी शादी की है। जी हां, नेहा शार्दुल सिंह ब्यास की तीसरी पत्नी हैं और वह तीसरी पत्नी बनकर बेहद खुश हैं।

अभिनेत्री नेहा पेंडसे ने शार्दुल सिंह ब्यास से जनवरी 2020 में विवाह किया था। नेहा के पति शार्दुल पेशे से बिजनेसमैन हैं। नेहा से शादी करने से पहले शार्दुल सिंह दो बार विवाह कर चुके हैं परंतु दोनों ही पत्नियों से तलाक हो गया था, जिसके बाद तीसरी शादी उन्होंने अभिनेत्री नेहा पेंडसे से की।

शार्दुल सिंह ब्यास ने पहली शादी नेहा बोरा से की थी परंतु उनकी पहली शादी ज्यादा लंबे समय तक ना चल सकी। शादी के कुछ सालों बाद ही शार्दुल का नेहा बोरा से तलाक हो गया था। इस शादी से उनकी एक बेटी है।

जब पहली पत्नी से तलाक हो गया तो उसके बाद शार्दुल सिंह ब्यास ने दूसरी शादी अनीता अग्रवाल से साल 2012 में की थी। इस शादी से उनकी एक बेटी है।

जब अनीता अग्रवाल से तलाक हो गया तो उसके बाद शार्दुल ने अभिनेत्री नेहा पेंडसे से साल 2020 में विवाह किया। शार्दुल की तीसरी पत्नी बनकर नेहा बहुत खुश हैं, यह बात उन्होंने खुद बताया था।

जब नेहा शार्दुल की तीसरी पत्नी बनी थीं तो कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी करना शुरू कर दिया लेकिन नेहा पेंडसे ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए यह कहा था कि लोगों को अपनी पर्सनल लाइफ से मतलब रखना चाहिए। नेहा ने यह भी कहा था कि जो लोग शार्दुल की तीन शादियों की बात कर रहे हैं, उन्हें बता दूँ कि मैं भी तो वर्जिन नहीं हूं।

आपको बता दें कि नेहा पेंडसे एक बहुत मशहूर अभिनेत्री हैं। उन्होंने तेलुगू, तमिल, हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया हुआ है। नेहा पेंडसे ने “मे आई कम इन मैडम?” (May I Come In Madam?) से खूब सुर्खियां बटोरी थी। यह शो साल 2017 में आखिरी बार टेलीकास्ट किया गया था। नेहा पेंडसे टीवी के विवादास्पद रियलिटी शो “बिग बॉस 12” में भी नजर आ चुकी हैं।

 

 

Exit mobile version