यूक्रेन में सरेंडर करने के बाद रो पड़ा रूसी सैनिक, लोगों ने चाय पिला कर करवाई माँ से बात

जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि इन दिनों रूस और यूक्रेन का युद्ध छिड़ा हुआ है. इसी बीच अब यूक्रेन की सड़कों पर खून बहा रहे रूस के सैनिकों के पकड़े जाने की कई खबरें सामने आ रही है. जानकारी के लिए बता दें अब इसी दौरान यूक्रेन में रूस का एक और सैनिक पकड़ा गया है. बता दे पकड़े जाने के बाद रूसी सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया है. इसी के चलते यूसी सैनिकों के पास मौजूद यूक्रेन के लोगों ने इंसानियत दिखाते हुए उन्हें चाय के साथ एक पेस्ट्री खाने को दें और साथ ही इस रूसी सैनिक की उसकी मां से बात भी कराई. महिला ने उसे अपना फोन देते हुए उसकी उसकी मां से बात करवाई जिसके बाद रूसी सैनिक की आंखों से आंसुओं की धार बहने लगी

Khabar Odisha: Russian soldier cried after surrendering in Ukraine public gave tea talked to mother

इस पूरी घटना का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है एक यूक्रेन व्यक्ति कह रहा है कि इसमें इनकी कोई गलती नहीं है क्योंकि यह तो सेना के जवान है. इन्हें नहीं पता कि नहीं कहां भेजा जा रहा है और क्यों भेजा जा रहा है. ये पुराने नक्शे का इस्तेमाल कर रहे थे जिसके कारण यह खो गए हैं. इस वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि यह रूसी सैनिक जब सरेंडर कर देते हैं तो लोग इनको खाना देते हुए इनका स्वागत करते हैंयूक्रेन के लोगों ने रूसी सैनिक को पिलाई चाय, दिल छू लेगा यह VIDEO | News Track Live, NewsTrack HIndi 1

इस वीडियो को यह कैप्शन दिया गया है कि, ‘रूसी सैनिक सरेंडर कर दो यूक्रेन के व्यक्ति आपको खाना देंगे. आप लोग सरेंडर कर दो.’ खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि रूसी सैनिकों का हौसला टूट चुका है और ऐसे में वह बिना लड़ाई किए ही आत्मसमर्पण कर रहे है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोस वायरल हो चुके हैं. रूसी सैनिक रोते हुए साफ दिखाई दे रहे है तो इस बात का भी अंदाजा नहीं है कि वह यूक्रेन से क्या चाहते है. रेडियो संदेशों से यह भी पता चल रहा है कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के कस्बों पर बम गिराने वाले आदेशों का भी उल्लंघन कर दिया है.

इतना ही नहीं रूसी सैनिकों का खाना और इंधन पूरी तरह से खत्म हो चुका है. यूक्रेन की सेना ने जिन रूसी सैनिकों को पकड़ लिया है उन सैनिकों का अपने झंडे के बैठाकर एक वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर डाला है. इस लड़ाई में घायल सैनिक बोल रहे हैं कि यह हमारा युद्ध नहीं है. माता और पत्नियां अपने पतियों को इकट्ठा करो. अब यहां रहने की कोई जरूरत नहीं है. कई ऐसी वीडियो भी है जिनमें युद्ध से हो रहे विनाश पर रूसी सैनिकों को रोता हुआ देखा गया है. वीडियो में रूसी सनी को अपने ही सेना द्वारा किए गए विनाश पर नाराजगी जाहिर करते हुए कह रहा है और कह रहा है कि वह लोग लाशों को भी नहीं उठाते और ना ही कोई अंतिम संस्कार करते हैं. इंसानी को मैसेज एक सैनिक ने रूसी और यूक्रेन के बच्चों को बाहर निकालने का आग्रह किया है और वही एक ने कहा है कि कोई भी युद्ध नहीं चाहता है.