एक्टर ही नहीं बल्कि ट्रेंड पायलट भी हैं साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार, पॉपुलैरिटी में शाहरुख खान को भी देते हैं टक्कर

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार और तमिल फिल्मों के मशहूर एक्टर अजित कुमार 50 साल के हो चुके हैं। 1971 में हैदराबाद के सिंकदराबाद में पैदा हुए अजित कुमार तमिल फिल्मों के सुपरस्टार हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं और आज ताला के नाम से साउथ में मशहूर है। अजित की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उनकी फिल्म रिलीज होते ही दक्षिण भारत के थिएटर्स में खचाखच भीड़ भर जाती है। तो चलिए आज अजित कुमार के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं।

बाल कलाकार थे अजित-

आपको बता दें कि अजित कुमार को उनके फैंस और साउथ में उन्हें प्यार से थाला अजित बुलाते हैं। थाला का मतलब होता है मुखिया या लीडर। अजित कुमार ने अपने करियर की शुरूआत अन्य सुपरस्टार्स जैसे आमिर खान, कमल हासन और ऋतिक रौशन की तरह बचपन में शुरू कर दी थी। बता दें कि अजित ने कई फिल्मों में बतौर बाल कलाकार की भूमिका में काम किया था। साल 1990 में तमिल फिल्म ‘एन विदु एन कानावर’ के एक सॉन्ग में अजित दिखाई दिए थे। जिसमें वो एक स्कूल छात्र के छोटे से किरदार में थे। लोगों को लगता है कि अजित की पहली फिल्म 1992 में रिलीज हुई ‘अमरावती’ है लेकिन उन्होंने शुरुआत साल 1992 में फिल्म ‘प्रेमा पुष्पकम’ की थी जो कि एक तेलुगु फिल्म थी।

कई सुपरस्टार के साथ किया काम-

वहीं अजित कुमार के साथ एक और दिलचस्प किस्सा जुड़ा हुआ है। आपको बता दें कि अजित की दो फिल्मों में किसी दूसरे सुपरस्टार ने डब किया था और वो कोई और नहीं बल्कि विक्रम थे। करियर के स्ट्रगल के समय विक्रम ने अजित की फिल्म ‘अमरावती’ और ‘पसमलारगल’ में डबिंग की थी। जिसके बाद अजित और विक्रम दोनों ने फिल्म ‘उल्लासम’ में एक साथ काम किया था।

इसके अलावा अजित ने एक्टर विजय के साथ भी काम किया है। दोनों एक साथ फिल्म ‘राजाविन परवैयले’ में नजर आए थे। हालांकि इस फिल्म में अजित ने विजय के दोस्त के तौर पर छोटा किरदार ही निभाया था। इसके अलावा दोनो फिल्म ‘नेर्रुकु नेर’ में फिर से साथ दिखाई दिए थे। हालांकि तारीख की वजह से विजय इस फिल्म से आउट हो गए।

फिल्म में शाहरुख के थे सौतेले भाई-

खास बात ये भी है कि अजित कुमार का शाहरुख खान के साथ भी काफी अच्छा कनैक्शन रहा है। अजित ने फिल्म अशोका में शाहरुख खान के साथ नजर आए थे। चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान शाहरुख खान ने अजित के बारे में जिक्र करते हुए बताया था कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि उनके को स्टार कितने बड़े सुपरस्टार हैं। बता दें कि फिल्म में अजित ने अशोका के सौतेले छोटे भाई का किरदार निभाया था।

ट्रेंड पायलट भी हैं अजित कुमार-

अगर अजित कुमार के निजी लाइफ की बात करें तो एक्टर ने साल 2000 में फिल्म अमरकमल की को स्टार शालिनी के साथ शादी रचा ली थी। बता दें कि शालिनी भी साउथ फिल्मों की चर्चित एक्ट्रेस हैं। दोनों के दो बच्चे अद्विक और अनुष्का है। वहीं अजित के करियर की बात करें तो अजित ने स्कूलिंग के बाद कार रेसिंग में अपना करियर बना लिया था। वहीं एक्टिंग और कार रेसिंग के अलावा अजित एक ट्रेंड पायलट भी हैं, जो फाइटर जेट तक चला सकते हैं।