हेमा मालिनी का घर धर्मेंद्र से है केवल 5 मिनट की दूरी पर, लेकिन फिर भी कभी नहीं जा पाई पति के घर, जानिए क्यों

बॉलीवुड में एक समय ऐसा था जब हेमा मालिनी की फिल्में देखने के लये हर कोई बेसब्री से इंतज़ार किया करता था. उनकी ख़ूबसूरती के चर्चे हर तरफ थे. शायद यही वजह थी जो लोग उन्हें “ड्रीम गर्ल” कह कर पुकारते थे. वैसे देखा जाए तो वह सच में किसी हसीन सपने से कम नहीं हैं. उनकी और धर्मेंद्र की जोड़ी को फिल्मों में सबसे अधिक पसंद किया जाता रहा है. शायद यही वजह थी जो धर्मेंद्र ने पहली पत्नी प्रकाश कौर को छोड़ कर हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर ली थी. बीते दिन हेमा का 72वां जन्मदिन मनाया गया है. उनका जन्म 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु के अम्मंकुदी में हुआ था. हेमा मालिनी की फ़िल्मी लाइफ से कहीं दिलचस्प उनकी निजी लाइफ रही है. आईये जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से.

ड्रीम गर्ल उर्फ़ हेमा मालिनी की सफलता की कहानी भी एक सपने के जैसे ही है. उन्होंने बहुत कम समय में ही कामयाबी हासिल कर ली थी. लेकिन हेमा मालिनी का नाम धर्मेंद्र के बिना अधुरा माना जाता है. दरअसल, एक समय में इन दोनों की लव स्टोरी के चर्चे पूरे बॉलीवुड में हुआ करते थे. इतना ही नहीं इनकी प्रेम कहानी सबसे अधिक विवादित भी रही है.

हालाँकि आप सब इस बात से बाखूबी वाकिफ होंगे कि हेमा मालिनी से धर्मेंद्र ने शादी की थी. लेकिन आपको बता दें कि जब धर्मेंद्र ने हेमा को चुना था तो वह पहले से प्रकाश कौर के पति थे और साथ ही चार बच्चों के पिता भी थे. लेकिन धर्मेंद्र को हेमा के प्यार के आगे कुछ भी नज़र नहीं आया और उन्होंने सब भुला कर हेमा मालिनी का हाथ थाम लिया.

धर्मेंद्र के लये हेमा मालिनी ने भी परिवार और दुनियादारी की परवाह नहीं की और “दूसरी औरत” का टैग हंस कर स्वीकार कर लिया. दोनों की शादी पूरे रीति-रिवाजों के साथ की गई थी लेकिन हेमा कभी भी पति की जिंदगी में पहली औरत का ख़िताब नहीं पा सकी. कईं इंटरव्यूज में भी हेमा इस बात को कह चुकी हैं कि दूसरी औरत बन कर रहना आसान बात नहीं है.

हालाँकि दोनों की शादी को अब 41 साल हो चुके हैं लेकिन आज तक हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के घर पर पैर नहीं रखा है. इसकी वजह कहीं न कहीं धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बोबी देओल हैं. दरअसल, वह मुंबई के पॉश इलाके में आलिशान बंगले में बेटों के साथ रह रहे हैं. वहीँ दूसरी तरफ हेमा मालिनी का घर भी मुंबई के इस जुहू इलाके में ही मौजूद है.

हेमा ने अपना बंगला धर्मेंद्र के साथ ही 30 साल पहले खरीदा था. दोनों के घर के बीच की दूरी भी 5 मिनट की है. परन्तु इतने सालों बाद भी इनकी दूरियां नहीं मिट पाई है और आज तक हेमाँ मालिनी धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के उस घर में नहीं गई हैं. हेमा मालिनी की एक बायोग्राफी काफी मशहूर रही है जिसको राम कमल मुख़र्जी ने लिखा था. इसमें उन्होंने लिखा था कि हेमा आज तक धर्मेंद्र के घर की देहलीज को नहीं लांग पाई हैं.