जब शम्मी कपूर ने गुपचुप तरीके से गीता बाली से मंदिर में कर ली थी शादी, सिंदूर की जगह लिपस्टिक से भरी थी मांग

बाॅलीवुड की तरह तरह की फिल्मों में हम तरह तरह की लव स्टोरी देखते हैं. इनमें से कुछ तो एक दम रियल लाइफ स्टोरी जैसी प्रतीत होती है, या असल जिंदगी से प्रभावित होती है. ऐसी तमाम प्यार की कहानियाँ रोजाना असल जिंदगी में बनती बिगड़ती हैं. लोगों को यह फिल्मी प्रेम कहानियाँ बेहद पसंद भी आती है. आपको भी ऐसी कई लव स्टोरी वाली फिल्में जरूर पसंद होंगी. हालाँकि जिन फिल्मों के किरदारो को आप रील की लव स्टोरी में देखते हैं अगर उनकी ही रियल लव स्टोरी भी ऐसी हो तो आपको कैसा लगेगा; दरअसल आज हम ऐसे ही कलाकार की बात कर रहें है जिनकी लव स्टोरी बेहद खास है.

गौरतलब है कि दिवंगत वेटरन अभिनेता शम्मी कपूर अपनी बेहतरीन डांसिंग स्टाइल और जबरदस्त एक्टिंग के लिए बेहद ही मशहूर थे. फ़िल्मी पर्दे पर वह जितने एनर्जी से भरपूर दिखाई देते थे असल ज़िंदगी में भी वह उतने ही जिंदादिल इंसान थे. शम्मी कपूर अपनी पर्सनल लाइफ में काफी रोमांटिक हुआ करते थे और वह उस ज़माने की बेहतरीन और खूबसूरत अदाकारा गीता बाली पर दिल हार बैठे थे. दरअसल 1955 में आई फिल्म रंगीन रातें की शूटिंग के दौरान इनकी नजदीकियां बढ़ने लगी थी. जब ये रानीखेत में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो शम्मी ने गीता बाली को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. यहीं से इनकी लव स्टोरी खास हो जाती है.

हालाँकि इस बारे में दोनों ने घरवालों से बात की थी लेकिन इन्हें परिवार की रजामंदी नहीं मिल सकी. आखिरकार दोनों ने चोरी-छुपे मंदिर में शादी रचा ली थी. आपको बता दें कि शादी के दौरान शम्मी कपूर ने लिपस्टिक से मांग भरी थी क्योंकि उनके पास सिंदूर नहीं था. शादी के बाद गीता दो बच्चों की मां बन गई लेकिन शादी के दस साल के भीतर ही उनकी चेचक से मौत हो गई थी. गीता की असमय मौत से शम्मी बुरी तरह टूट गए थे. बच्चे छोटे थे, ऐसे में शम्मी को गीता की मौत के चार साल बाद ही नीला देवी के साथ दोबारा घर बसाना पड़ गया था लेकिन उन्होंने उनके सामने एक शर्त रख कर शादी रचाई थी.

बता दें कि शम्मी ने नीला से कहा था कि उन्हें गीता के बच्चों की ही पूरी उम्र देखभाल करनी होगी और वह उनके साथ शादी के बाद कोई संतान पैदा नहीं करने वाले है. नीला देवी ने उनकी शर्त मान कर के उनसे शादी कर ली और बच्चों की परवरिश में जी-जान से लग गईं थी. 14 अगस्त 2011 को शम्मी कपूर इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए. वह फिल्म रॉकस्टार में रणबीर कपूर के साथ आखिरी बार दिखाई दिए थे.