IAS इंटरव्यू सवाल : कौन सी ऐसी चीज है जो बिना सीढ़ी के चढ़ती भी है और उतरती भी है?

दोस्तों हर साल हमारे देश के लाखों नवजवान संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज की परीक्षा देकर अपना IAS और IPS बनने का ख्वाब पूरा करने के लिए अपनी किस्मत आजमाते है और इस परीक्षा में सफलता हांसिल करने के लिए कैंडिडेट सालों साल तैयारी करते है और तब जाकर कही उन्हें सफलता मिलती है वही ये परीक्षा तीन चरणों में कंडक्ट करायी जाती है जिसमे से कई बार कैंडिडेट  लिखित परीक्षा तो क्लियर कर लेते है पर  वही इंटरव्यू रह जाता है क्योंकि UPSC की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक  मानी जाती है और वही आईएएस का इंटरव्यू उससे भी कही ज्यादा टफ होता है  |

यूपीएससी (UPSC) प्री और मेन्स क्लियर करने के बाद यूपीएससी (UPSC)  के अंतिम राउंड यानि की  इंटरव्यू तक पहुंचे अभ्यर्थियों से किसी भी तरह के सवाल पूछे जा सकते है और इन सवालों का जवाब देने में  अच्छे- अच्छे सूरमा भी असफल हो जाते हैं |बता दे  इस इंटरव्यू में इंटरव्यूअर कैंडिडेट के हाजिर जवाबी और आईक्यू को चेक करने के लिए इस तरह के ट्रिकी सवाल पूछता है जो की बेहद ही अजीबोगरीब होते है और आज हम आपको आईएएस इंटरव्यू के कुछ सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी जर्नल नॉलेज मजबूत बनेगी।

सवाल : किसी ग्रह के चारों ओर परिक्रमा करने वाले छोटे आकाशीय पिण्ड को क्या कहते हैं ?
जवाब : उपग्रह

सवाल : ग्लोबल ई -कॉमर्स कंपनी ई -बे के साथ किस राज्य के हथकरघा निगम ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
जवाब : गुजरात

सवाल : ग्रहों की गति का नियम प्रतिपादित किसने किया ?
जवाब : केप्लर

सवाल : नार्वे में अर्द्धरात्रि के समय सूर्य कब दिखाई देता है ?
जवाब : 21 जून

सवाल : ऑपरेशन दुर्गा का शुभारंभ हुआ ?
जवाब : 14 अप्रैल 2017

सवाल : सौरमण्डल की खोज किसने की ?
जवाब : कॉपरनिकस

सवाल : सौरमण्डल का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?
जवाब : सूर्य

सवाल : 2014 गाजा संघर्ष पर UNHRC के स्वतंत्र आयोग के जांच के लिए नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
जवाब : मैरी मैक गोवन डेविस

सवाल :”एशिया के लिए धुरी(Pivot to Asia) ” विदेश नीति किस देश की एक रणनीति है?

जवाब :अमेरिका

सवाल : एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है ?
जवाब : उपसौर

सवाल : अन्तरिक्ष में कुल कितने तारामण्डल है ?
जवाब : 89

सवाल : GIPC के अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान दिया गया है ?
जवाब : 29

सवाल : पार्थिव ग्रहों की संख्या कितनी है ?
जवाब : 4

सवाल : ब्रह्यण्ड में विस्फोटी तारा कहलाती है ?
जवाब : अभिनव तारा

सवाल : भारत के किस समाचार-पत्र को यूनेस्को किंग सेंजोंग पुरस्कार-2009 मिला ?
जवाब : खबर लहरिया

सवाल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकों की समस्याओं के निवारण के लिए एक बहू-उद्देशीय ई-गवर्नेंस प्लेटफार्म शुरू किया है, इस प्लेटफार्म को क्या नाम दिया गया है?
जवाब : प्रगति

सवाल : अप्रैल2015 में किस भारतीय बैंक ने ‘एशियन बैंकर अचीवमेंट पुरस्कार’ 2015 जीता है?
जवाब : भारतीय महिला बैंक

सवाल : हाल में दिंवगत हुए मल्ली मस्तान बाबू का सम्बन्ध निम्न में से किस क्षेत्र से था?
जवाब : पर्वतारोहण

सवाल : मोबाइल फोन पर “भारत का पहला डिजिटल बैंक” का शुभारंभ किस बैंक ने किया है ?
जवाब : आईसीआईसीआई

सवाल : 2014 ज्ञानपीठ पुरस्कार के विजेता” बाल चन्द्र नेमदे ” किस भाषा के लेखक है ?
जवाब : मराठी

सवाल :  कौन सी ऐसी चीज है जो बिना सीढ़ी के चढ़ती उतरती है?
जवाब :  नशा