बचपन के प्यार से शादी रचा कर दी थी अनोखी मिसाल, जानिए कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं अब वरुण धवन

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं, जिनके फैंस की संख्या लाखों में है.जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जाने जाते हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर वरुण धवन का नाम भी शामिल है वरुण ने बेहद ही कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं, कि वरुण धवन अपनी रॉयल लाइफस्टाइल जीने के लिए भी जाने जाते हैं तो आज हम आपको वरुण धवन की टोटल नेट वर्थ के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो एक्टर ने इतनी कम उम्र में अपनी मेहनत व लगन से कमाया है.


पहले वरुण के एक्टिंग करियर पर एक नजर डाल लेते हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘हीरो नंबर 1’ वरुण धवन ने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में थी. उन्होंने फिल्म ‘माय नेम इज़ खान’ में डायरेक्टर करण जौहर को असिस्ट किया था. इसके बाद साल 2012 में वरुण ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बतौर एक्टर इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया. इस फिल्म के बाद वरुण धवन ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया था, जिसके बाद उन्होंने बैक-टू-बैक फिल्में दीं, जिसमें ‘मै तेरा हीरो’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्‍हनिया’, ‘बदलापुर’, ‘एबीसीडी 2’, ‘दिलवाले’ समेत कई फिल्में शामिल हैं. इन तमाम फिल्मों के जरिए वरुण ने खुद की बॉलीवुड के टॉप एक्टर के रूप में पहचान बनाई है. हालांकि, कई बार वरुण धवन को भी नेपोटिज्म का आरोप झेलना पड़ा है, लेकिन उनके टैलेंट के आगे अब ये शब्द भी छोटा नजर आ आता है.

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन के पास कुछ 216 करोड़ रुपए की संपत्ति है. वरुण धवन की सालाना इनकम 20 करोड़ रुपए है. वरुण धवन की इनकम में हर साल पांच से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है. साल 2021 में उनकी संपत्ति 250 करोड़ रुपए से भी ज्यादा होने का अनुमान है.वरुण के घर की कीमत 20 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है. इसके अलावा वरुण धवन के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं. इस लिस्ट में Audi Q7 भी शामिल है, जिसकी कीमत 85 लाख रुपए के आसपास बताई जाती है.वरुण धवन फिल्मों, अलावा टीवी शो, टीवी एड्स और प्रोमोशन के जरिए भी काफी अच्छी कमाई करते हैं. वरुण धवन कई मोबाइल ब्रांड्स का विज्ञापन कर चुके हैं.

वरुण धवन का जन्म 24 अप्रैल 1987 को डेविड धवन, फ़िल्म निर्देशक और करुणा धवन के यहाँ मुंबई में हुआ था.2011 फ़िल्म, देसी बॉयज के साथ अपने निर्देशन करियर की शुरुआत करनेवाले निर्देशक रोहित धवन, वरुण के बड़े भाई है. वे अभिनेता अनिल धवन के भतीजे है और अभिनेता सिद्धार्थ धवन का चचेरे भाई है. वरुण धवन ने 24 जनवरी 2021 में फैशन डिज़ाइनर नताशा दलाल से शादी की. इन दोनों ने स्कूल में एक साथ पढ़ाई की थी.और 10 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.