वरुण धवन ने पत्नी नताशा के लिए ये ख़ास पोस्ट की शेयर, बोले- भारतीय नारी सब पर भारी…

बॉलीवुड में टैलेंट के बल पर ही लोग आगे बढ़ते है. ऐसे ही एक टैलेंटेड एक्टर है वरुण धवन. भले ही वो स्टार किड है मगर उन्होंने अपने फैंस के दिलो में अपने अभिनय से जगह बना ली है. बहुत ही कम स्टार्स ऐसे होते है जो इतने कम समय में यह मुकाम हासिल कर पाते है और वरुण धवन इस पर खरे उतरे है. बॉलीवुड के चहेते वरुण धवन ने 8 मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय विमंस डे के मौके पर सभी औरतों के सम्मान में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है.

बता दे की वरुण धवन की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उनके करीब 34.4 मिलियन फॉलोअर्स है. वे सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते है. चाहे वो किसी फिल्म की प्रमोशन की बात हो या अपने पर्सनल लाइफ के बारे में बताना हो वो अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करते है.

दरअसल 8 मार्च को वरुण धवन ने नारी शक्ति को सर्वापरी मानते हुए अपने घर की सभी औरतों यानी अपनी मां, पत्नी और अपनी भाभी के साथ फोटो शेयर की है. उन्होंने 4 फोटो एक साथ शेयर की है जिसमें सबसे पहले उनकी पत्नी यानी नताशा दलाल की फोटो है फिर मां की और फिर उनकी भाभी जहान्वी. आखिर के दो फोटो में वे भाभी जहान्वी के साथ ही उनकी बेटी के साथ भी नजर आ रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

वहीं वरुण धवन ने फोटो को शेयर करने के साथ ही सभी नारियों के लिए एक खास कैप्शन भी लिखा, ‘महिला दिवस की शुभकामनाएं, भारतीय नारी सब पे भारी. ये अच्छी बात है कि हम सभी सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करके आज के दिन को खास बना रहे हैं, लेकिन हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है कि हमें इस देश को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाना है, क्योंकि हर महिला किसी न किसी की पत्नी, बहन या मां है.’

हालांकि उन्होंने पोस्ट में अपनी घर की अहम महिलाओं की फोटो पोस्ट की हो मगर उन्होंने सारी नारियों को सम्मान दिया है. वरुण धवन के सभी फैंस इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं और अपना प्यार बरसा रहे है. आपको बता दें, वरुण धवन ने अपना डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ की थी जो की साल 2012 में रिलीज हुई थी.

पर्सनल लाइफ की बात करे तो वरुण में अपनी प्रेमिका नताशा दलाल के साथ 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए थे. उन्होंने मुंबई के अलीबाग में शादी कर ली थी. कोविड के नियमों के अनुसार उन्होंने शादी के समारोह को बहुत निजी रखा था.